सार
जब सारा देश कारगिल विजय दिवस पर भारत के वीर यौद्धाओं को नमन कर रहा है, राहुल गांधी चीन को लेकर किए गए एक tweet से ट्रोल हो गए। उन्होंने दावा किया कि चीन ने फिर से घुसपैठ की है।
नई दिल्ली. आज सारा देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को याद कर रहा है। इसी बीच राहुल गांधी ने चीन की घुसपैठा का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। यह और बात रही कि यूजर्स ने इसके लिए नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यकाल को दोषी मानकर उन्हें ट्रोल कर दिया।
चीन ने लगाए टेंट
राहुल गांधी ने tweet किया कि केंद्र सरकार को समझ नहीं आ रहा कि चीन से कैसे निबटा जाए। आज उनकी हरकतों को नज़रअंदाज़ करने से भविष्य में बड़ी मुश्किलें पैदा होंगी। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में एक बार फिर चीनी सेना की घुसपैठ का मामला सामने आया है। सीनियर अधिकारियों ने बताया कि चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में चारडिंग नाला के करीब भारतीय हिस्से में अपने टेंट लगा लिए हैं।
यूजर्स ने दिया जवाब
राहुल गांधी के tweet पर यूजर्स ने उन्हें नसीहत दे डाली। एक यूजर ने लिखा-साहब जब आप की सरकार थी, तो अरुणाचल प्रदेश में माननीय मनमोहन सिंह जी का हेलीकॉप्टर भी नहीं उतरने दिया था चाइना ने। आपके राज में सेना के पास गोला बारूद भी नहीं था बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं थे... और अब मोदी राज में अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर उतर रहा है गोला बारूद भी है।
एक यूजर ने लिखा-चमचे पिद्दी(चीन) को शेर बनाने में लगे हैं, उसका क्या?
एक यूजर ने लिखा-यदि भारत के कमजोर PM नेहरू ने 43000 वर्ग किमी भारतीय भूभाग को चीन को नहीं सौंपा होता और इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को POK नहीं सौंपा होता, तो अब तक लाखों भारतीय जवान असमय शहीद नहीं हुए होते। नेहरू व उनके वंशजों को सत्ता सौप कर देश ने बड़ी कीमत चुकाई है।
शितुर्गमुर्ग की तरह अपनी गर्दन जमीन में घुसेड़ लेने से
समस्या का समाधान नहीं होता
मोदी जी अपनी झूठी प्रशंसा गुणगान और आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर देश की सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए
हर समय झूठ फरेब मक्कारी और जुमले बाजी अच्छी नहीं लगती
एक कांग्रेसी रात को देर से घर पंहुचा पत्नी ने पूछा :- खाना खाओगे या आज भी "तलवे चाट" कर आए हो ?🤣
भारत के सिर्फ दो प्रधानमंत्री,लाल बहादुर शास्त्री एवं अटल बिहारी बाजपेयी,के पास जवानो और किसानों के दर्द को,समझने वाला ह्रदय था
वर्तमान मोदी सरकार ने,आज़ादी के बाद पहली बार,जवानो के बाद किसानों के हित में,एक साथ तीन बिलों को पास कर,
बहुत बड़े पुण्य का कार्य किया है 🙏🙏
यदि भारत के कमजोर PM नेहरू ने 43000 वर्ग कि मी भारतीय भूभाग को चीन को नहीं सौपा होता और इंदिरा गाँधी ने पाकिस्तान को POK नहीं सौपा होता तो अब तक लाखो भारतीय जवान असमय शहीद नहीं हुए होते |
नेहरू व उनके वंशजों को सत्ता सौप कर,देश ने बड़ी कीमत चुकाई है 🙏🙏
चमचे पिद्दी को शेर बनाने में लगे है उसका क्या😀😀😀😀
साहब जब आप की सरकार थी तो अरुणाचल प्रदेश में माननीय मनमोहन सिंह जी का हेलीकॉप्टर भी नहीं उतरने दिया था चाइना ने,
आपके राज में सेना के पास गोला बारूद भी नहीं था बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं थे,
और अब मोदी राज में अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर उतर रहा है गोला बारूद भी है
बिजली फ्री तो कोई भी पार्टी कर सकती हैं, लेकिन आतंकवाद फ्री(मुक्त) हिंदुस्तान सिर्फ़ भाजपा मोदी जी योगी जी ही कर सकते हैं
कारगिल विजय दिवस की बधाई,
शहीदों को सादर नमन।
🙏🙏#KargilVijayDiwas2021