सार

कर्नाटक विधान परिषद में गौहत्या विरोध बिल पर बहस के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि सदस्यों ने उपाध्यक्ष के साथ धक्कामुक्की तक की। उन्हें कुर्सी से उठाकर ले गए। हाथापाई तक हुई।   
 

नई दिल्ली. कर्नाटक विधान परिषद में गौहत्या विरोध बिल पर बहस के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि सदस्यों ने उपाध्यक्ष के साथ धक्कामुक्की तक की। उन्हें कुर्सी से उठाकर ले गए। हाथापाई तक हुई।   

विधान परिषद में हंगामें का वीडियो

बुधवार को विधानसभा में पास हुआ बिल
कर्नाटक की भाजपा सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में गौहत्या विरोधी बिल पास कर दिया। कर्नाटक गौहत्या रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक 2020 के नाम से पारित हुए विधेयक में राज्य में गायों की हत्या, तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। गायों की हत्या करने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान है।