सार

कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री वी सोमन्ना ने जिस महिला को थप्पड़ मारा वह कैमरे के सामने महिला आरोपी मंत्री का बचाव ही करती नजर आई। केम्पम्मा ने कहा कि मंत्री उसे सांत्वना दे रहे थे।

Karnataka Minister V Somanna apologised: कर्नाटक में मंत्री द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ लिया है। विपक्षी दल, बीजेपी सरकार के मंत्री वी सोमन्ना को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद आरोपी मंत्री वी सोमन्ना ने माफी मांग ली है। कर्नाटक सरकार के मंत्री ने कहा कि यह घटना कोई घटना नहीं है। मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं। यह समाज के दलित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयोजित एक कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि मैंने बिल्कुल भी दुर्व्यवहार नहीं किया लेकिन अगर किसी को चोट लगी है तो मैं माफी मांगता हूं और खेद व्यक्त करता हूं।

क्या थी घटना? 

कर्नाटक सरकार ने चामराजनगर जिले के हंगाला गांव में जमीन का मालिकाना हक बांटने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी मंत्री वी सोमन्ना पहुंचे थे। जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलने पर महिला ने भाजपा नेता से गुहार लगाई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर मंत्री को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने महिला को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, थप्पड़ मारने के बाद भी महिला ने उनके पैर छूए और उनसे आशीर्वाद मांगा।

उधर, मंत्री द्वारा महिला को थप्पड़ मारने की घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई जाने लगी। विपक्ष भी मुखर हो गया। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करने लगे।

थप्पड़ मारने के बाद भी मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं बोली

कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री वी सोमन्ना ने जिस महिला को थप्पड़ मारा, उसकी पहचान केम्पम्मा के रूप में हुई है। हालांकि, कैमरे के सामने महिला आरोपी मंत्री का बचाव ही करती नजर आई। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर केम्पम्मा ने कहा कि मंत्री उसे सांत्वना दे रहे थे। वह घर पर अन्य देवताओं के साथ मंत्री की पूजा करती हैं। केम्पम्मा ने कहा, मैं एक बहुत गरीब परिवार से हूं। मैं उनके पैरों पर गिर गई और उनसे जमीन आवंटित करके मेरी मदद करने के लिए कहा। इसलिए उन्होंने मुझे उठाया और सांत्वना दी। उन्होंने हमें जमीन दी है। उन्होंने 4,000 रुपए भी लौटाए जो हमने जमा कराए थे। हमने उनकी फोटो अन्य देवी-देवताओं के साथ रखी है। हम घर पर उनकी पूजा करते हैं।

यह भी पढ़ें:

ऋषि सुनक के मुकाबले बोरिस जॉनसन ने भी ठोकी ताल, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने इस पूर्व PM को बताया BEST

Jammu Kashmir में अनुसूचित जाति में शामिल होंगे 15 नए समूह, पाकिस्तान की इन शरणार्थी समूहों को भी आरक्षण!

आइए हम स्वच्छ हवा में सांस लें, मिठाई पर अपना पैसा खर्च करें...SC ने पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार