Son Father Backmail Case: एक रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे ने अपने ही पिता को फंसाया है. बुरी आदतों का शिकार बेटा, पिता की तस्वीरों को अश्लील तरीके से एडिट करके ब्लैकमेल कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
Karnataka Real Estate Businessman Case: एक युवक ने अपने ही पिता को ब्लैकमेल करके जेल की हवा खाई है. यह घटना मंड्या जिले के मद्दूर शहर की है. 25 साल का प्रणम अपने ही पिता के लिए मुसीबत बन गया. पिता ने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मद्दूर के रियल एस्टेट कारोबारी सतीश अपने बेटे की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए. सतीश 'रानी ऐश्वर्या डेवलपर्स' के नाम से रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं. कम उम्र में ही प्रणम बुरी आदतों का शिकार हो गया. सतीश का कहना है कि उनके बेटे ने विरोधियों के साथ मिलकर यह काम किया है.
प्रणम पहले ही अपने पिता के करोड़ों रुपये उड़ा चुका था. फिर से पैसे के लिए उसने पिता से मांग की. जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर पिता को फंसाने की योजना बनाई. उसने पिता की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों और आवाज के साथ एडिट करके उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया और ब्लैकमेल करने लगा. इस ब्लैकमेलिंग के मामले में सतीश ने अपने बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मद्दूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी बेटे प्रणम, महेश, ईश्वर और प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया है.
मैंने अपने बेटे के नाम 6 करोड़ की संपत्ति बनाई थी. फिल्म, शेयर और जुए के चक्कर में उसने 2 करोड़ गंवा दिए. फिर मैंने उसके नाम की सारी जॉइंट प्रॉपर्टी बेचने से रोक दी. इसीलिए उसने मुझे ब्लैकमेल किया. फिल्म बनाने के लिए उसने पैसे मांगे थे, लेकिन मैंने नहीं दिए. उसने कुछ तस्वीरों को एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर मेरी इज्जत खराब करने की कोशिश की. ईश्वर और महेश की मदद से उसने यह सब किया. उसने मेरी कुछ निजी तस्वीरें अपलोड करने की धमकी दी. सतीश ने बताया कि इस सबके पीछे महेश का ही हाथ है.
मैंने भी दूसरे माता-पिता की तरह अपने बेटे के नाम पर कुछ संपत्ति बनाई थी. बेटे प्रणम के नाम पर एक-दो लेआउट भी बनाए थे. अब मैंने उन सबको बदलकर कंपनी के नाम कर दिया है. उसने मेरे निजी वीडियो को अनजान महिलाओं की तस्वीरों के साथ जोड़ दिया था. यह वीडियो दिखाकर उसने मुझसे 5 करोड़ रुपये मांगे. उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो मेरी बदनामी करेगा. इसलिए मैंने मद्दूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल सभी को मंड्या जेल भेज दिया गया है.
