Kempegowda Airports:  सोशल मीडिया पर पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा था कि बेंगलुरु एयरपोर्ट ने अपने साइनबोर्ड से हिंदी हटा दी है। लेकिन इस विवाद पर अब प्रबंधन ने सफाई दी है। 

Kempegowda Airports: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट ने अपने सभी साइनबोर्ड से हिंदी को हटा दिया है। वहां अब सिर्फ कन्नड़ और अंग्रेजी में लिखा जा रहा है। इस बदलाव का वीडियो सोशल मीडिया X पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब इस विवाद पर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एयरपोर्ट पर लगाए बोर्ड हटाए

कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की, क्योंकि इससे कन्नड़ भाषा को बढ़ावा मिला जबकि कई ने आलोचना करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरों को बाहर करने जैसा है। एक यूजर ने इस बदलाव पर सवाल उठाते हुए लिखा,"क्या आपको लगता है कि केवल वे लोग जो अंग्रेजी और कन्नड़ जानते हैं, ही बेंगलुरु आते हैं? मेट्रो स्टेशनों पर हिंदी का न होना समझ में आ सकता है, लेकिन हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर तो यह होना चाहिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जहां दुबई के क्राउन प्रिंस भारत का सम्मान दिखाने के लिए हिंदी में ट्वीट करते हैं वहीं हमारे खुद के नागरिक हिंदी की अनदेखी करते हैं, जबकि यह दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।"

Scroll to load tweet…


40 प्रतिशत से ज्यादा लोग बोलते हैं हिंदी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बहस शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर कन्नड़, अंग्रेजी और उर्दू में जानकारी दिखाई जा रही थी लेकिन हिंदी में नहीं। यह कदम खासकर एक ऐसे देश में उठाया गया है जहां हिंदी को 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग बोलते हैं। 

अब इस विवाद पर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। BIAL के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्थापित प्रथाओं के अनुसार, डिस्प्ले में यात्रियों की सहायता के लिए अंग्रेजी और कन्नड़ भाषाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा, टर्मिनल के अंदर रास्ता दिखाने वाले साइन बोर्ड अंग्रेजी, कन्नड़ और हिंदी में किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर