सार
केरल पुलिस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आत्मघाती बम हमले (suicide bomb attack) की धमकी देने को गिरफ्तार किया है।
कोच्चि। केरल पुलिस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आत्मघाती बम हमले (suicide bomb attack) की धमकी देने को गिरफ्तार किया है। उसने धमकी भरा पत्र भेजा था।
प्रधानमंत्री 25 अप्रैल को केरल की यात्रा करेंगे। आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। वह कोच्चि का रहने वाला है। आरोपी अपना व्यवसाय चलाता है। उसपर आरोप है कि उसने दूसरे व्यक्ति के नाम पर पीएम के लिए धमकी भरा पत्र लिखा था।
निजी दुश्मनी के चलते लिखा पत्र
कोच्चि के पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने कहा कि हमने मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। उनसे निजी दुश्मनी में धमकी भरा पत्र लिखा था। पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के ऑफिस में भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को पत्र दिया। पत्र कोच्चि के एन जे जॉनी के नाम से मलयालम में लिखा गया था। पत्र में कहा गया था कि आत्मघाती बम धमाके कर पीएम की हत्या की जाएगी।
जॉनी शनिवार को मीडिया के सामने आया था। उसने दावा किया था कि वह निर्दोष है। जॉनी ने कहा, "पुलिस ने मुझसे पूछताछ की। मैंने सभी जानकारी दे दी है। पुलिस ने हैंडराइटिंग और अन्य सभी बातों को क्रॉसचेक किया है।"
कोच्चि में तैनात किए जाएंगे 2,060 पुलिसकर्मी
पुलिस ने कहा कि जेवियर की जॉनी के साथ कुछ व्यक्तिगत दुश्मनी थी। उसने उसे फंसाने के लिए पत्र लिखा था। पुलिस कमिश्नर सेतु रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोच्चि शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पीएम के रोड शो में लगभग 20,000 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
नरेंद्र मोदी केरल यात्रा के दौरान तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।