सार
दक्षिण कन्नड़-उडुपी- चिक्कमगलुरु के काजी खाजी ट्वक्खा अहमद ने सीएए का समर्थन किया था। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिमों से इसका विरोध न करने की अपील की थी। जिसके बाद से लगातार मौलवी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। काजी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मैंगलोर. दक्षिण कन्नड़-उडुपी- चिक्कमगलुरु (कर्नाटक) और कासरगोडु (केरला) के काजी खाजी ट्वक्खा अहमद और मुस्लिम समुदाय के बीच बड़ा खींचतान सामने आया है। दरअसल, काजी ने मुसलमानों से शांति बनाए रखने और सीएए, एनआरसी के खिलाफ विरोध नहीं करने की अपील की थी।
शांति बनाए रखने की अपील
सीएए का सपोर्ट करते हुए खाजी ने अपने अपील में संयुक्त भारत पर जोर दिया था। जिसमें श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को शामिल किया था। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के घुसपैठियों का उदाहरण देते हुए बाहरी लोगों को उनके देश वापस भेजने की बात कही थी। काजी का कहना था कि ऐसे लोग भारत में शांति व्यवस्था बनाए नहीं रख रहे हैं।
कुल मिलाकर काजी का इरादा देश में शांति बनाए रखना था, न कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना। क्योंकि यह राष्ट्र को परेशान करेगा।
काजी पर किया गया हमला, जान से मारने की धमकी
लेकिन, काजी के भाषण को कसारगोड स्थित मलयालम लोकल चैनल एस न्यूज़ विज़न काजी से बातचीत की जिसके बाद काजी के बयान को चैनल ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया। इस दौरान मौलवी को RSS के एजेंट के रूप में पेश किया गया और मुसलमानों को विभाजित करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद एसडीपीआई के नाम पर कुछ लोगों ने खाजी को जान से मारने की धमकी दी और कई बार हमला भी किया।
पुलिस से लगाई सुरक्षा देने की गुहार
काजी ने इस संबंध में कादरी (मंगलुरु) पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने DG IGP और मैंगलोर कमिश्नर से सुरक्षा देने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि खाजी ट्वक्खा अहमद को शहर काजी की जिम्मेदारी अपने चाचा काजी सी एम अब्दुल्ला मुसलियर की संदिग्ध मौत के बाद मिली है। ।
बेटे ने दर्ज कराई शिकायत
खाजी के बेटे हुसैन के ने एस न्यूज़ विजन चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है यह कहने पर कि चैनल ने सीएए स्टैंड पर खाजी का गलत बयान दिखाया है। जिसके कागज (FIR कॉपी) और वीडियो सुवर्ण न्यूज़ के पास हैं।