सार
किसान आंदोलन में किसान और पुलिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। जहां पुलिस और सेना के जवान किसान को खदेड़ने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं। वहीं किसानों ने पतंग से उन्हें गिराना शुरू कर दिया है।
दिल्ली. किसान आंदोलन के दूसरे दिन बुधवार को हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में कूच करने के लिए डटे हुए हैं। ऐसे में किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ड्रोन से आंसू गैस के गोले दाग रही है। ऐसे में ड्रोन अटैक को रोकने के लिए किसानों ने भी एक तरकीब निकाल ली है। वे अब ड्रोन हमले से बचने के लिए पतंग उड़ा रहे हैं। ताकि पतंग की डोर में उलझाकर ड्रोन को गिरा दें। ऐसे में किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गया है।
किसान बोले हमारा देशी ड्रोन
शंभू बार्डर पर किसानों को खदेड़ा जा रहा है। किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इस कारण किसानों ने पतंग उड़ाना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि ये हमारा देशी ड्रोन है। जिससे हम पुलिसवालों के ड्रोन को जवाब देंगे। चूंकि पतंग की डोर में उलझने के कारण ड्रोन गिर जाते हैं। इस कारण पुलिस भी किसानों के इस जवाब से हैरान हैं।
आंसू गैस से बचने अपनाई ये टेक्निक
किसान पुलिस द्वारा किये जा रहे आंसू गैस के हमले से बचने के लिए अपने चेहरे को गीले कपड़े से ढ़कने के साथ ही प्लास्टिक की थैलियां व अन्य ऐसी चीजें चेहरे पर डाल रहे हैं। जिससे आंसू गैस का असर उनके चेहरे पर नहीं पड़े। किसान हर स्थिति में शंभू बार्डर पर टीके हुए हैं। ऐसे में पुलिस को भी किसानों को खदेड़ना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा है।