सार

कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को 'पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम' की 8वीं किस्त जारी करेंगे। मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों से बातचीत करके हुए योजना की राशि जारी करेंगे। इसमें 9.5 करोड़ किसानों को 19000 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में आर्थिक गतिविधियां सुचारू बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। इस संकट के बीच भारत के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को 'पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम' की 8वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें 9.5 करोड़ किसानों को 19000 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों से बातचीत करके हुए योजना की राशि जारी करेंगे। यह कार्यक्रम pmindiawebcast.nic.in पर देखा जा सकेगा।

ऐसे कर सकते हैं चेक
बता दें कि राज्य सरकारों ने  Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने Fto (Fund Transfer Order) जनरेट दिया है। यानी किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment  स्‍टेट्स लिखा देखा जा सकता है। PMkisan.gov.in पर किसान अपने खाते में Login करके डिटेल देख सकते हैं। जैसे ही किसान लॉगइन करेंगे, उन्हें फार्मर कार्नर में Beneficiary List के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। यहां राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक को चुनना होगा। यहां  Get Report पर क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आ जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभ
इस स्कीम से जुड़े किसानों को केंद्र सरकार सस्ते रेट पर लोन उपलब्ध कराती है। यह लोन आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर दिया जाता है। जो किसान KCC बनवाना चाहते हैं वे  कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में अप्‍लाई कर सकते हैं।