दहेज ने ली जान! ससुराल की चौखट पर पिता करने जा रहा था मृत बेटी का अंतिम संस्कार
कोलार में पति के घरवालों के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पति के घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. बेटी का अंतिम संस्कार पति के घर के सामने ही करने की कोशिश परिजनों ने की.

पति के घरवालों के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर कोलार में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पति के घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया है.
कोलार तालुक के तूरंडहल्ली गांव में रहने वाले पति उल्लास गौड़ा के घर के सामने पत्नी मानसा गौड़ा के शव को रखकर प्रदर्शन किया गया है.
24 वर्षीय मानसा गौड़ा और तूरंडहल्ली गांव के उल्लास गौड़ा के बीच पिछले साल धूमधाम से शादी हुई थी, शादी का आकर्षक फोटोशूट भी करवाया गया था.
लेकिन, शादी के एक साल बीतते-बीतते ही उल्लास गौड़ा के परिवार से दहेज उत्पीड़न शुरू हो गया था. जिससे आहत होकर मानसा अपने मायके चली गई थी.
शनिवार रात डेथ नोट लिखकर मानसा गौड़ा ने आत्महत्या कर ली. इस दौरान पति उल्लास गौड़ा और परिवार के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं, गुस्से में आकर मानसा गौड़ा के परिवार ने बेटी का अंतिम संस्कार पति के घर के सामने ही करने की पूरी तैयारी कर ली थी.
लेकिन, घर के सामने अंतिम संस्कार करने से पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.
बेटी को न्याय दिलाने की मांग परिजनों ने की है. दहेज के लिए प्रताड़ित कर बेटी की मौत के लिए उल्लास गौड़ा का परिवार जिम्मेदार है. फिलहाल उल्लास गौड़ा का परिवार बेंगलुरु में रहता है.
दूल्हे के घर के सामने ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े मृतक मानसा के परिजनों को समझाने में पुलिस को आखिरकार सफलता मिली. जिसके बाद घर के बगीचे में ही अंतिम संस्कार किया गया.
पुलिस की मौजूदगी में घर के बगीचे में कब्र खोदकर प्रदर्शनकारियों ने वहीं मानसा के शव को दफना दिया.
कल दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी मानसा ने. आज सुबह से ही उल्लास गौड़ा के घर के सामने शव रखकर घर के सामने ही अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े थे मानसा के परिजन.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.