सार
कोलकाता में ड्यूटी के दौरान जिस महिला डॉक्टर की हत्या हुई उसके पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी की डायरी का एक पन्ना गायब किया जा सकता है।
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने डॉक्टर की जिस डायरी को जब्त किया उसका एक पन्ना गायब हो सकता है। शायद इसे सीबीआई को नहीं सौंपा गया है।
डॉक्टर के पिता ने कहा कि उनके पास उस पेज की तस्वीर है। वे उसे सीबीआई को देना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "हमने सुना है कि हमारी बेटी की डायरी का एक पन्ना गायब हो गया है। हमारे पास सबूत हैं। पुलिस ने डायरी का एक पन्ना मेरी पत्नी को दिखाया और उससे पूछा कि क्या लिखावट हमारी बेटी की है। मेरे एक भाई ने उस पन्ने की तस्वीर खींची। मुझे नहीं पता कि उस पन्ने का क्या हुआ।"
पुलिस ने सीलबंद पैकेट में सीबीआई को दिए सबूत
दूसरी ओर सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एक पन्ना खुला हुआ था। इसे पुलिस ने अन्य सबूतों की तरह सीलबंद पैकेट में सौंपा था। डॉक्टर के पिता के आरोप पर कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह रहस्य है कि परिवार को कैसे पता चला कि सीबीआई को कौन से दस्तावेज सौंपे गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया सीबीआई को सौंपे जाने तक सीलबंद थे पैकेट
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो ट्रेनी डॉक्टरों और मृतक की मां की उपस्थिति में घटना स्थल की तस्वीरें ली गईं और वीडियोग्राफी की गई। जब्ती सूची पर दो महिला डॉक्टरों और पीड़िता की मां ने गवाह के तौर पर साइन हैं। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होने का सवाल ही नहीं उठता। डायरी समेत सभी सबूतों को अलग-अलग पैक करके सील कर दिया गया था। उन्हें खोला नहीं गया। सीबीआई को सौंपे जाने तक सभी पैकेट सीलबंद थे।
यह भी पढ़ें- Doctor Murder: पोस्टमार्टम रिपोर्ट की 8 SHOCKING बातें, क्रूर तरीके से मारा
बता दें कि सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उन्हें एक सीलबंद लिफाफे में डायरी मिली है। इस डायरी का एक पन्ना दूसरे सीलबंद लिफाफे में मिला है। इन सबूतों को कोलकाता पुलिस ने जब्त किया और बाद में सीबीआई को सौंप दिया। बता दें कि 9 अगस्त को जब आरजी कार अस्पताल में पीड़िता का शव मिला था तब डायरी उसके सिर के पास पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर रेप-मर्डर: पीड़िता के पिता ने सुरक्षा चूक पर कॉलेज को ठहराया जिम्मेदार