सार

KORBA Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा की सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंथ (Jyotsna Charandas Mahant) जीत गई हैं। जबकि बीजेपी कैंडिडेट सरोज पांडे (Saroj Pandey) को हार मिली है।

KORBA Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा की सीट कांग्रेस पार्टी के लिए लकी साबित हुई। छत्तीसगढ़ के इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की कैंडिडेट ज्योत्सना महंथ (Jyotsna Charandas Mahant) को बड़ी जीत हासिल हुई है। कांग्रेस की ज्योत्सना महंथ को फाइनल रिजल्ट में कुल 570182 वोट मिले। इन्होंने 43283 वोटों से अपनी करीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी कैंडिडेट सरोज पांडे (Saroj Pandey) को हरा दिया है। कोरबा लोकसभा सीट चुनाव 2024 में हार का सामना करने वाली बीजेपी कैंडिडेट सरोज पांडे को इस चुनाव में कुल 526899 वोट हासिल हुए। वहीं तीसरे नंबर पर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कैंडिडेट श्याम सिंह मरकाम को 48587 वोट मिले हैं। चौथे नंबर पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट निर्दोष कुमार यादव रहे। इन्होंने इस चुनाव में मात्र 11268 वोट हासिल किये हैं।

कोरबा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत को 2019 में कोरबा सीट मिली थी

- ज्योत्सना चरणदास महंत के पास 2019 में कुल 15 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी थी

- 2014 में कोरबा की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. बंशीलाल महतो को जिताया

- डॉ बंशीलाल महतो ने 2014 के चुनाव में 7 करोड़ की संपत्ती घोषित की थी

- कोरबा लोकसभा चुनाव 2009 कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास महंत ने जीता था

- चरण दास महंत के पास 2009 में कुल दौलत 4 करोड़ थी, कर्ज 16 लाख

2014 vs 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े: 2019 में कोरबा सीट में 15,08,840 वोटर थे, वहीं 2014 में यह आंकड़ा 14,23,729 था। 2019 में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत 523310 वोट पाकर जीत हासिल किया था। बीजेपी दूसरे नंबर थी। ज्योति नंद दुबे को 497061 वोट मिला था। 2014 में कोरबा सीट पर बीजेपी की डॉ. बंशीलाल महतो को 4,39,002 वोट मिला जबकि दूसरे नंबर रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास महंत को 4,34,737 वोट।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट