सार
गुजरात के राजकोट जिले में एक कोविड हॉस्पिटल में आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकोट स्थित शिवानंद हॉस्पिटल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी थी। यहां आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे।
नई दिल्ली. गुजरात के राजकोट जिले में एक कोविड हॉस्पिटल में आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकोट स्थित शिवानंद हॉस्पिटल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी थी। यहां आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे। राजकोट दमकल विभाग ने आग पर नियंत्रण पा लिया है। सभी मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में भेज दिया गया है।
हॉस्पिटल में 33 मरीज भर्ती थे
जिस हॉस्पिटल में आग लगी, वहां 33 मरीज भर्ती थे। माना जा रहा है कि मशीनरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
कई मरीजों ने एक-एक लाख रुपए डिपॉजिट किए थे
गुजरात के किसी अस्पताल में अगस्त से अब तक आगजनी की यह चौथी घटना है। बताया जा रहा है कि मृतकों में से कुछ ने हॉस्पिटल में एक-एक लाख रुपए डिपॉजिट भी कराए थे।