सार
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है और हालत स्थिर बनी हुई है। लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि लालू जी के लिए दुआ करें।
नई दिल्ली. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पटना में सीढ़ी पर गिरने की वजह से लालू यादव को 3 जगह फ्रैक्चर हो गया है। उनकी बाडी में कोई मूवमेंट नहीं हो रही है। लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बालू यादव के प्रशंसकों से कहा है कि चिंता मत कीजिए, दुआ कीजिए। ऐसा ही कुछ उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि पिताजी को सिंगापुर ले जाने की बात भी डाक्टरों से की जाएगी।
सीने में भी थी समस्या
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बार आरजेडी चीफ की तबियत ठीक हो जाए तो उन्हें सिंगापुर ले जाने की बात की जाएगी। क्योंकि वहां उनका लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट कराया जाना है। उनके सीने में भी समस्या है। वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि राजद अध्यक्ष पहले से बेहतर स्थिति में हैं। आप सभी लोग दुआ कीजिए ताकि वे जल्द से जल्द आप सबके बीच हों।
बिमारियों की हिस्ट्री जानते हैं डाक्टर
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव को पटना से एम्स इसलिए लाया गया है ताकि यहां बेहतर ईलाज हो सके। उन्होंने कहा कि एम्स के डाक्टर लालू यादव की मेडिकल हिस्ट्री भी जानते हैं। यही कारण है कि उन्हें एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया है।
इन बीमारियों से परेशान हैं लालू प्रसाद यादव
. डायबिटिज की समस्या
. ब्लड प्रेशर की समस्या
. हृदय रोग की समस्या
. प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या
. यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या
. किडनी की बीमारी
. रक्त संबंधी (थैलिसीमिया) की बीमारी
. ब्रेन से संबंधित बीमारी
. दाहिने कंधे की हड्डी टूटी
. पैर की हड्डी में फ्रैक्चर
. आंख में भी समस्या
. पोस्ट एवीआर जैसी समस्या
यह भी पढ़ें
लालू प्रसाद यादव हेल्थ अपडेट: सीढ़ी पर गिरने से 3 जगह फ्रैक्चर, दवाओं का ओवरडोज-देशभर में हो रही दुआ