सार

पूर्वोत्तर राज्य असम में भी पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है। असम पुलिस ने शनिवार को राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले के जंगल में कार्रवाई कर हथियार बरामद किए हैं। यह हथियार व गोला-बारूद उग्रवादी संगठन दिमासा नैशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के बताए जा रहे हैं।

Ammunitions recovered in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए हथियारों को जगह-जगह गोदाम बनाकर एकत्र किए जा रहे हैं। शनिवार को सुरक्षा बलों ने केंद्र शासित प्रदेश के रामबन जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। यह बरामदगी एक संदिग्ध आतंकी के ठिकाने पर रेड के दौरान हुई है। उधर, पूर्वोत्तर में भी सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आर्म्स एंड एम्युनिशेन की बरामदगी की है। त्योहारों के पहले देश के कई इलाकों में हथियारों व गोला-बारूद की बरामदगी से सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।

हथियारों की बरामदगी में जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों को सफलता

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी विरोधी कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के रामबन जिले की खारी तहसील के जंगलों में यह बरामदगी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान मिले हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि एक आतंकी के संदिग्ध ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान यह बरामदगी हुई है। कार्रवाई के दौरान AK47 की 310 गोलियां, 9MM की 30 गोलियां,एक मैगजीन, 6 AKरायफल की मैगजीन, एक ग्रेनेड, एक टेप रिकॉर्डर,एंटीना लगा एक हैंडसेट व कैसेट बरामद हुआ है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

असम में भी हुई बड़ी बरामदगी

पूर्वोत्तर राज्य असम में भी पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है। असम पुलिस ने शनिवार को राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले के जंगल में कार्रवाई कर हथियार बरामद किए हैं। यह हथियार व गोला-बारूद उग्रवादी संगठन दिमासा नैशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार जंगलों से एके-47 राइफल की एक मैगजीन, 12 एसएलआर और 2 पिस्तौल मैगजीन, 2 ग्रेनेड, 69 गोले बरामद हुई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियारों के इस जखीरे को करीब 4 महीने पहले उग्रवादी संगठन दिमासा नैशनल लिबरेशन आर्मी ने जंगल में छिपाया था।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में Natural Gas का उपयोग करने वाले उद्योगों के लिए बड़ा ऐलान, VAT में 50% की छूट

ऋषि सुनक के मुकाबले बोरिस जॉनसन ने भी ठोकी ताल, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने इस पूर्व PM को बताया BEST

Jammu Kashmir में अनुसूचित जाति में शामिल होंगे 15 नए समूह, पाकिस्तान की इन शरणार्थी समूहों को भी आरक्षण!

आइए हम स्वच्छ हवा में सांस लें, मिठाई पर अपना पैसा खर्च करें...SC ने पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार