दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका लगवाने के बाद अन्य मंत्रियों ने भी वैक्सीन लगवाना शुरू कर दी हैं।  गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रहलाद पटेल ने टीका लगवाया।

नई दिल्ली. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन कैम्पेन चल रहा है। 1 मार्च से वैक्सीनेशन का सेकंड फेज शुरू हुआ। मोदी के टीका लगवाने के बाद मंत्रिमंडल के दूसरे लोग भी वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसका मकसद लोगों में वैक्सीन को लेकर शंका-कुशंका दूर करना है। 2 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीका लगवाया था। गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी टीका लगवाया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। प्रहलाद पटेल एम्स पहुंचे।

यह भी जानें

  • भारत दुनिया का 5वां सबसे संक्रमित देश है। इनमें ब्राजील में औसतन रोज 75 हजार, अमेरिका में 68 हजार, इटली में 22 हजार और भारत में 15-17 हजार केस निकल रहे हैं।
  • लेकिन यह अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी है। बुधवार को महाराष्ट्र में 9,855 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें 6,559 लोग रिकवर हुए और 42 की मौत हो गई।
  • बुधवार को देश में 17,425 कोरोना मरीज मिले। इसमें 14,071 लोग ठीक हुए, जबकि 87 की मौत हो गई। देश में अब तक 1.11 करोड़ लोग संक्रमित हुए। इनमें 1.08 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.57 लाख मरीजों की मौत हो गई। 1.70 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें

कोरोना वैक्सीनेशन: जनता की 'शंकाओं' को दूर करने मोदी के बाद हेल्थ मिनिस्टर ने लगवाया टीका

भारतीय वैक्सीन मिलने पर बारबाडोस की PM ने ट़्वीट करके मोदी को बताया उदारवादी

हारेगा कोरोना: कोविड वैक्सीन के 5 लाख डोज मिलने के बाद कनाडा ने भारत को बोला- Thank You