सार

दिल्ली के एक अस्पताल में 23 साल के युवक की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर का ज़िंदा कॉकरोच निकाला गया। युवक को ठेले से खाना खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत हुई थी।

नई दिल्ली: 23 साल के एक युवक की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर लंबा ज़िंदा कॉकरोच निकाला गया। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए युवक की जाँच के बाद उसकी छोटी आंत में यह कॉकरोच पाया गया। फोर्टिस अस्पताल में एडवांस्ड एंडोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल करके कॉकरोच को ज़िंदा बाहर निकाला गया। 

ठेले से खाना खाने के बाद युवक को तेज पेट दर्द हुआ। खाना न पचने और पेट फूलने की समस्या तीन दिन तक रही, जिसके बाद युवक ने इलाज करवाया। फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर शुभम वत्स्य ने बताया कि अपर गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी में कॉकरोच का पता चला।

दो ट्यूबों का इस्तेमाल करके मेडिकल टीम ने कॉकरोच को बाहर निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि एंडोस्कोपी के दौरान ही कॉकरोच को निकाल दिया गया। डॉक्टरों का मानना है कि खाना खाते समय युवक ने अनजाने में कॉकरोच को निगल लिया होगा। अगर देर हो जाती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। 

ऐसे ही एक और मामले में, तेज पेट दर्द के बाद इलाज के लिए आई 21 साल की लड़की के पेट से 2 किलो बाल निकाले गए। बरेली के जिला अस्पताल में लड़की के पेट से इतनी बड़ी मात्रा में बाल निकाले गए। सुभाषनगर के कारगैना की रहने वाली इस लड़की को लगभग पांच साल से तेज पेट दर्द हो रहा था।