सार

Five State elections : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक की। इसमें हार को लेकर मंथन के साथ ही अगले चुनावों की रणनीति बनी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हार के लिए सिर्फ सोनिया गांधी जिम्मेदार नहीं हैं। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में कांग्रेस की बुरी तरह से हुई हार और पंजाब की सत्ता से उखाड़े जाने के बाद कांग्रेस ने कल सीडब्ल्यूसी की (CWC) बैठक की। इसमें अलग-अलग कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इमोशनल कार्ड खेला। कहा- हम तीनों (सोनिया, राहुल, प्रियंका) कांग्रेस से हट जाते हैं। सोनिया की इस पेशकश के बाद अक्सर नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले जी-23 समूह के नेताओं ने भी इस प्रस्ताव पर न कहा। 

खड़गे बोले- सोनिया अकेली जिम्मेदार नहीं 
जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया का यह प्रस्ताव सिरे से नकार दिया। कुछ नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से अध्क्ष पद की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इस बीच, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा कि पांच राज्यों में हार के लिए सोनिया गांधी और गांधी परिवार अकेले जिम्मेदार नहीं है। हर राज्य के नेता और सांसद इसके लिए जिम्मेदार हैं, न कि सिर्फ गांधी परिवार। हमने उनके प्रति विश्वास दिखाया है। मीटिंग में तय हुआ कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। अशाेक गहलोत ने इसका प्रस्ताव दिया। शिविर से पहले एक बार फिर से सीडब्ल्यूसी बैठेगी। फिर सितंबर महीने में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आई The Kashmir Files, कपिल मिश्रा ने कार्टून शेयर करके लिखा-'गेम चेंजर'

अगले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे 
गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड जीतने की उम्मीद लगाए बैठी थी। पंजाब उसके राज्यों में पहले से शुमार था। लेकिन पंजाब तो उसके हाथ से निकल ही गया, उत्तराखंड का सपना भी चूर-चूर हो गया। इस हार के बाद सोनिया और राहुल गांधी के इस्तीफों की बातें उठने लगी हैं। सोनिया गांधी के इस्तीफे के सवाल पर खड़गे ने कहा कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है। हमारी बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति तय हुई। हम भाजपा की विचारधारा से लड़ेंगेे और मिलकर लड़ेंगे। हमें उम्मीद है कि हम अगले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।  

रूस - यूक्रेन युद्ध के प्रभाव की चर्चा के लिए नोटिस  
सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस सत्र में बजट पर चर्चा होगी। इस बीच कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया। उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia ukraine war) और युद्ध क्षेत्र से लौटे भारतीय छात्रों की शिक्षा और इस पर पड़ने वाले प्रभाव पर चरर्चा के लिए यह नोटिस दिया है।  

यह भी पढ़ें सपा की हार के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव, कहा- बहुत अच्छा लड़े