सार

5वें फेज में कुल 49 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। इनमें कई केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। यूपी-बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मतदान है।

Lok Sabha Election Phase 5 : सोमवार को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting) है। चार चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद अब 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होने वाली है। इस फेज में कुल 49 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। इनमें कई केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। पांचवें चरण में जिन राज्यों में वोटिंग होनी है, उनमें यूपी-बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस चरण में मतदान है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फेज के उन 5 उम्मीदवारों के बारें में जो सबसे ज्यादा अमीर हैं...

5वें चरण में कहां-कहां वोटिंग होगी

उत्तर प्रदेश- 14

महाराष्ट्र- 13

पश्चिम बंगाल- 7

बिहार- 5

ओडिशा- 5

झारखंड- 3

जम्मू-कश्मीर-1

लद्दाख- 1

5वें चरण में 5 सबसे अमीर उम्मीदवार

  1. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश के झांसी से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी (Lok Sabha Election Phase 5 Richest Candidate) हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 212 करोड़ की संपत्ति है।
  2. 5वें चरण में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार नीलेश भगवान सांभरे हैं, जो महाराष्ट्र के भिवंडी सीट से निर्दलीय मैदान में हैं। उनकी कुल संपत्ति 116 करोड़ रुपए है।
  3. इस फेज में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हैं, जो महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर से चुनावी मैदान में हैं। उनकी कुल संपत्ति 110 करोड़ रुपए है।
  4. सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में चौथा नाम महाराष्ट्र के भिवंडी से एनसीपी (SP) कैंडिडेट सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा हैं, जिनके पास 107 करोड़ की संपत्ति है।
  5. 5वें चरण में पांचवे सबसे अमीर उम्मीदवार कृष्णा नंद त्रिपाठी हैं, जो झारखंड की चतरा संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें

कर्नाटक BJP नेता का दावा- डीके शिवकुमार ने दिया 100 करोड़ का ऑफर, करना था PM को बदनाम

 

जमीन पर भी दिखता है मोदी का स्वच्छ भारत मिशन, पीएम और केजरीवाल के रोड शो के बाद दिखा ये अंतर, Watch Video