सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया। उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया। पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी।
पलक्कड़ के लोगों ने फूलों की बारिश कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वह जिस वाहन पर सवार थे उसे फूलों से सजाया गया था। लोगों ने पीएम के लिए इतने फूल बरसाए कि सड़क पीले रंग में रंग गया। नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिवादन किया। रोड में बड़ी संख्या में लोग भाजपा का झंडा लेकर आए थे। पीएम के साथ केरल बीजेपी के बड़े नेता वाहन पर मौजूद थे। रोड शो में आए लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।
सोमवार को पीएम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में किया था रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो किया था। करीब 3.5 किलोमीटर लंबा रोड शो करने में पीएम को एक घंटा से अधिक समय लगा। रोड शो में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। सड़क से लेकर बालकनी और छत तक, कहीं जगह नहीं बची थी।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के कोयंबटूर में PM ने किया रोड शो, एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब, देखें वीडियो
दक्षिण के राज्यों पर है भाजपा का खास ध्यान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव होते हैं। तमिलनाडु और केरल दोनों ऐसे राज्य हैं जहां 2019 के चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुला था। भाजपा की कोशिश है कि इस चुनाव में उसे दक्षिण के राज्यों में अधिक से अधिक सीटें मिले। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी अपने चुनाव अभियान में दक्षिण के राज्यों पर फोकस कर रहे हैं। इन राज्यों में पीएम की लोकप्रियता भी दिख रही है। उन्हें देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।