सार

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। अब तक 1.84 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनिया के तमाम देशों में कोरोना को लेकर कई तरह की रिसर्च भी चल रही हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर अब चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है।

पेरिस. कोरोना वायरस के चलते दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। अब तक 1.84 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनिया के तमाम देशों में कोरोना को लेकर कई तरह की रिसर्च भी चल रही हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर अब चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। फ्रेंच रिसर्च में दावा किया गया है कि निकोटीन कोशिकाओं को वायरस से बचा सकता है। इसके साथ ही निकोटीन वायरस द्वारा इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित होने से बचा सकता है। 

पेरिस में फ्रांस के कुछ रिसर्चर ने यह शोध किया कि कोरोना वायरस पर निकोटीन का क्या प्रभाव पड़ता है? इस शोध में पता चला कि रोजाना स्मोक करने वाले लोगों की संख्या कुल संक्रमित लोगों की संख्या में काफी कम है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च करने वालों का दावा है कि सिगरेट और स्मोक में पाया जाने वाला निकोटीन कोशिकाओं की कोरोना वायरस से रक्षा करता है। 

480 लोगों पर हुआ परीक्षण
टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए 480 मरीजों का परीक्षण किया। इनमें से 350 लोग अस्पताल में भर्ती थे, बाकी घर पर थे। रिसर्च में पता चला है स्मोक करने वाले काफी कम लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, जो संक्रमित भी हैं, उनमें काफी कम लक्षण हैं। रिसर्च में दावा किया गया है कि जो लोग रोजाना स्मोक करते हैं, उनमें कोरोना का संक्रमण काफी कम है। हालांकि, रिसर्च करने वाले लोगों का कहना है कि यह रिसर्च लोगों को स्मोक करने के लिए प्रेरित करने के लिए नहीं है।

रिसर्च करने वाले लोगों ने योजना बनाई कि वे इसका परीक्षण करने के लिए, COVID-19 के मरीजों और वायरस से फ्रंटलाइन में जंग लड़ रहे लोगों को निकोटीन का सेवन करने के लिए कहा जाएगा, जिससे वायरस पर पड़ने वाला इसका असर पता चल सके।