सार
महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन का मुद्दा गहरा गया है। मंगलवार को इसके विरोध में भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे में बदल गया है। पहले ही दिन कृषि कानून और ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा करने पर भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन पर सत्तापक्ष के विधायकों के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप है। इसके विरोध में मंगलवार को भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए।
नो बॉल पर मेरा विकेट लिया, अब मैं दोनों हाथों से बॉलिंग करूंगा
12 विधायकों के निलंबन के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधायकों के निलंबन के लिए हंगामे की झूठी कहानी रच गई। वहीं, निलंबित विधायक आशीष शेलार ने कहा कि आपने नो बॉल पर मेरा विकेट लिया है। अब मैं सदन के बाहर दोनों हाथों से बॉलिंग करूंगा।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, धक्कामुक्की के आरोप के बाद BJP के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित