सार
कांग्रेस (Congress) पिछले दिनों संसद में प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra modi) के एक बयान का विरोध कर रही है। इस बयान में पीएम ने कोरोना की पहली लहर (Covid 19 First Wave) में हुए लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था। मोदी ने इसमें खासतौर पर महाराष्ट्र का जिक्र किया था।
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए उसने स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ भड़काकर स्कूल से बुला लिया। प्रदर्शन में आए बच्चों ने साफ कहा कि उन्हें बताया गया है कि पीएम मोदी ने शिवाजी के खिलाफ कोई टिप्पणी की है, इसलिए वे विरोध करने आए हैं। विरोध किस बयान को लेकर है, बच्चे इससे वाकिफ ही नहीं थे।
बच्चों को पता ही नहीं थी विरोध की वजह
दरअसल, कांग्रेस पिछले दिनों संसद में प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान का विरोध कर रही है। इस बयान में पीएम ने कोरोना की पहली लहर (Covid 19 First Wave) में हुए लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था। मोदी ने इसमें खासतौर पर महाराष्ट्र का जिक्र किया था। इसे लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। हालांकि, इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की सच्चाई खुद ही सामने आ गई। सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता जिन महिलाओं और स्कूली बच्चों को लेकर पहुंचे थे, उन्हें ये तक नहीं पता था कि वे किसलिए यहां आए हैं। इस प्रदर्शन के दौरान एबीपी न्यूज ने कुछ बच्चों से बात की तो कांग्रेस का झूठ सामने आ गया।
रिपोर्टर ने पूछा तो नेता का नाम तक नहीं बता पाए बच्चे
रिपोर्टर (बच्चे से) - आप कहां से हैं।
बच्चा - पाली।
रिपोर्टर - यहां क्यों आए हैं?
बच्चा - विरोध प्रदर्शन के लिए।
रिपोर्टर - कैसा विरोध!
बच्चा - मुझे नहीं पता।
रिपोर्टर - क्या आपको नेता का नाम पता है?
बच्चा - नहीं।
रिपोर्टर - क्या आपको पता है कि किस वजह से विरोध कर रहे हैं?
बच्चा - पीएम मोदी ने शिवाजी के विरोध में कुछ बोला है।
दूसरे बच्चे से बात
रिपोर्टर - आप कहां से आए हैं?
बच्चा - पाली से।
रिपोर्टर - विरोध क्यों कर रहे हैं, यह प्रदर्शन कौन करवा रहा है?
बच्चा - मुझे नहीं पता।
रिपोर्टर - तो आप यहां क्यों आए हैं?
बच्चा - प्रदर्शन करने।
रिपोर्टर - क्या आपका स्कूल खत्म हो गया। आपका तो स्कूल होगा?
बच्चा - हां।
रिपोर्टर - लेकिन आप तो यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के जिस कृषि फॉर्मूले का विरोध कर रहे थे राहुल गांधी, वही बताकर पंजाब में मांग रहे वोट, देखें वीडियो
नाना पटोले बोले- भाजपा चाहती है हिंसा
सोमवार को प्रदर्शन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को लेकर जो कुछ भी कहा वह ठीक नहीं है। देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर प्रदर्शन आज खत्म हो गया है, लेकिन हम तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक मोदी अपने बयान पर माफी नहीं मांग लेते। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंसा करना चाहती है, लेकिन हम अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस ने मजदूरों को उकसाया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को शहर छोड़ने के लिए उकसाने का काम किया था। कांग्रेस नेताओं की तरफ से लोगों को घर जाने के लिए टिकट बांटे गए। महाराष्ट्र और दिल्ली में ऐसा किया गया, जबकि कोरोनाकाल में लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही थी। यात्रा करने से कोरोना पूरे देशभर में फैल सकता था।
यह भी पढ़ें
PM मोदी बोले- नशे ने संतानें बर्बाद की, शराब ठेके खुलवाने में एक्सपर्ट पंजाब को माफिया के हवाले करना चाहते हैं