12:58 AM (IST) Jun 25
शिवसेना ने चार और बागी विधायकों को भेजा अयोग्य घोषित करने के लिए नोटिस

शिवसेना अपने बागियों को सबक सीखाने के मूड में दिख रही है। शुक्रवार की शाम को शिवसेना की ओर से चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को भेजा गया ताकि उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई शुरू की जा सके। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और सोमवार तक जवाब देने को कहेगी।
उन्होंने कहा कि जिन चार विधायकों के नाम डिप्टी स्पीकर को भेजे गए, उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोर्नारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं। पार्टी पहले ही डिप्टी स्पीकर को बागी खेमे के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों के नाम दे चुकी है और उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग कर रही है।

11:04 PM (IST) Jun 24
आदित्य ठाकरे करेंगे जनसभा

शिवसेना के बागियों को अब जनता की अदालत में ले जाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कई दौर की मीटिंग के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। 

11:03 PM (IST) Jun 24
शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 1 बजे

शिवसेना के बागियों को अब जनता की अदालत में ले जाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कई दौर की मीटिंग के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। 

09:32 PM (IST) Jun 24
विधायकों की अयोग्यता पर महाधिवक्ता राय के लिए सचिवालय तलब

महाराष्ट्र में घिरे राजनीतिक संकट में बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। शिवसेना ने गुरुवार को बागी नेता एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों के खिलाफ एप्लीकेशन देकर अयोग्य घोषित करने की मांग की है। सदन के डिप्टी स्पीकर को शिवसेना की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय ने मौजूदा राजनीतिक संकट पर कानूनी राय लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान 16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर चर्चा हुई।

09:28 PM (IST) Jun 24
उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच हुई दो घंटे तक चर्चा

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की बगावत व महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बीच शुक्रवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो घंटे तक मंथन किया। इस मंथन में प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

08:11 PM (IST) Jun 24
सड़कों पर शिवसैनिक, बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे मातोश्री

बागियों के खिलाफ अब शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। हजारों की संख्या में शिवसैनिक मुंबई पहुंच चुके हैं। काफी संख्या में शिवसैनिक, मातोश्री के पास जुटे हुए हैं। उधर, बागी विधायकों के कार्यालयों पर कई जगह तोड़फोड़ की सूचनाएं भी आ रही हैं। 

07:21 PM (IST) Jun 24
शिवसेना ने कल बुलाई मीटिंग

शिवसेना की मीटिंग शनिवार को दोपहर में बुलाई गई है। उद्धव ठाकरे की टीम ने यह मीटिंग बुलाई है। 

07:15 PM (IST) Jun 24
महाराष्ट्र में बागी विधायकों के खिलाफ सड़कों पर लोग, विधायकों के ऑफिस में तोड़फोड़, हंगामा

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए वर्चस्व की जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बागियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता बागियों के खिलाफ हिंसात्मक प्रदर्शन करने लगे हैं। शुक्रवार को कुर्ला में शिवसेना विधायक मंगेश कुंडालकर के दफ्तर पर कुछ लोगों ने हमला किया है। उन्होंने मेन गेट पर तोड़फोड़ की है। उनके पोस्टर और नेम प्लेट तोड़ डाले। अहमदनगर में भी बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख पोती गई है। यहां उद्धव समर्थकों ने शिंदे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही उन्हें गद्दार बताया। साकीनाका इलाके में भी बागी विधायक दिलीप लांडे के पोस्टर फाड़े गए हैं। लांडे गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंचकर शिंदे को अपना समर्थन दिया था। 

06:58 PM (IST) Jun 24
मातोश्री में महाराष्ट्र को लेकर मंथन

महाराष्ट्र संकट को लेकर दिग्गज मराठा नेता शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया है। शिवसेना में बगावत को संभालने के लिए शरद पवार की एंट्री के बाद अब फ्लोर टेस्ट की बात हो रही है। गुरुवार को शरद ने फ्लोर टेस्ट से बागियों को अपनी ताकत का अंदाजा करने की चुनौती दी थी। शुक्रवार को शरद पवार मातोश्री पहुंचे हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचे शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। एनसीपी चीफ शरद पवार के अलावा अजीत पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं। कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में शिवसैनिकों के साथ बैठक की थी। 

06:38 PM (IST) Jun 24
राज ठाकरे की पार्टी का शिवसेना पर तंज-अब कैसा लग रहा

MNS ने शिवसेना संकट पर अब हमला बोला है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र निर्माण सेना ने मुंबई में पोस्टर लगाकर शिवसेना पर तंज कसा है कि अब कैसा लग रहा है। होर्डिंग मुंबई के साकीनाका क्षेत्र में लगा है। दरअसल, कुछ साल पहले ही शिवसेना ने एमएनएस के पार्षदों को तोड़कर अपने पाले में कर लिया था। इससे एमएनएस खत्म होने की कगार पर पहुंच गई थी। अब शिवसेना के संकट पर राज ठाकरे की पार्टी ने तंज कसा है। 

05:30 PM (IST) Jun 24
विधायक टूरिस्ट बनकर सूरत-गुवाहाटी घूम रहे, इसका मतलब यह नहीं किसी ने इस्तीफा दिया

एनसीपी कोटे से मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि अभी किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया है। जिनको आप बागी कह रहे हैं वह टूरिस्ट बनकर सूरत-गुवाहाटी घूम रहे हैं। सरकार पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही है।

04:54 PM (IST) Jun 24
शरद पवार व उद्धव ठाकरे आज शाम साढ़े छह बजे मिलेंगे मातोश्री में...

शिवसेना में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत के बाद महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार को संकट से उबारने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिलकर मंथन करेंगे। 

04:47 PM (IST) Jun 24
सत्ता आती जाती रहती है: आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के बागियों पर साफ संदेश दिया है कि यह धोखा एक परिवार के साथ धोखा है। सत्ता आती जाती रहती है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता के लालची नहीं हैं। हमें परिवार के सदस्य ने धोखा दे दिया। ज्यादा बोली लगी तो उन्होंने हमें छोड़ दिया। पहले भी लोगों ने शिवसेना को धोखा दिया है।

04:44 PM (IST) Jun 24
जो शिवसेना कभी नहीं छोड़ने की बात करते थे, वह आज भाग गए: उद्धव ठाकरे

शिवसेना का संकट गहराता जा रहा है। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि वह जो हमेशा कहते थे कि शिवसेना छोड़ने की बजाय मर जाएंगे, वह आज भाग गए। वह शिवसेना और ठाकरे के नामों का उपयोग किए बिना कितनी दूर जा सकते हैं। उन्होंने कहा, "आप पेड़ों के फूल, फल और तने छीन सकते हैं लेकिन जड़ों को नष्ट नहीं कर सकते।"

04:36 PM (IST) Jun 24
CM आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में मौजूद जिला नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरी गर्दन और सिर में दर्द था। मैं ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। मैं अपनी आंखें नहीं खोल सका, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं थी। शिवाजी महाराज हार गए, लेकिन लोग हमेशा उनके साथ थे। जिस तरह से मेरे खिलाफ बगावत हुई, यह ठीक नहीं है। जो जाता है उसे जाने दो। सूखे पत्ते जाएंगे तभी नए पत्ते आएंगे। मैंने वर्षा (सीएम आवास) छोड़ा है लड़ाई नहीं।  
 

04:01 PM (IST) Jun 24
तीन घंटे बाद होटल लौटे एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे तीन घंटे बाद गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि वह किसी बैठक या निजी काम के चलते होटल से बाहर गए थे। उनके होटल से निकलने पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी। कहा जा रहा था कि वह मुंबई जा सकते हैं। 
 

02:57 PM (IST) Jun 24

शिवसेना विधायकों की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें सत्ता का मोह नहीं है। उन्होंने सीएम आवास छोड़ा है, लड़ाई नहीं। ठाकरे के नाम के बिना वो कुछ नहीं कर पाएंगे। जैसे बगावत हुई, वो ठीक नहीं।

02:55 PM (IST) Jun 24

बागी विधायकों ने किया शक्ति प्रदर्शन:  एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायक मौजूद हैं। शिंदे का दावा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस बीच बीजेपी विधायक तरंग गोगोई गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे, जहां महाराष्ट्र शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं।

02:29 PM (IST) Jun 24

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया-भाजपा गैर-भाजपा राज्य सरकारों को हर तरह से अस्थिर कर रही है। महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है, वह पूर्व नियोजित लगता है। या तो वे दबाव बनाते हैं, डराते हैं या खरीदते हैं। बिहार में भी लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया, लेकिन सीएम नीतीश कुमार पर दबाव डाला गया और राज्य में भी ऐसा ही हुआ।

02:13 PM (IST) Jun 24

महाराष्ट्र के सियासी युद्ध में चौथा दिन उबाल आ गया है। संजय राउत के बागी विधायकों को मुंबई आकर बात करने का चैलेंज देने के कुछ मिनटों बाद एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से मुंबई के लिए निकल आए हैं। इधर, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिंदे को हटाकर अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया है।

Read more Articles on