01:00 AM (IST) Jun 24
शरद पवार को नारायण राणे की खुली चुनौती, शिवसेना के बागियों का बाल बांका भी हुआ तो घर पहुंचना भी होगा मुश्किल

महाराष्ट्र में शिवसेना का विवाद अब शरद पवार बनाम बीजेपी बनती दिख रही है। महाअघाड़ी सरकार बचाने के लिए शरद पवार के कमान संभालते ही बीजेपी नेता भी सक्रिय हो गए हैं। एक तरफ जहां शरद पवार ने साफ कहा कि वह सरकार बचाने की हर कोशिश करेंगे। शरद ने बागियों को जवाब देते हुए कहा कि उनको बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। शरद पवार के बागियों पर बयान के बाद वाकयुद्ध में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे कूद पड़े हैं। राणे ने शरद पवार को सीधी चुनौती दे डाली है। पवार को खुली चुनौती देते हुए नारायण राणे ने कहा कि बागी विधायक मतदान करने सभागृह में आएंगे यदि उनका बाल भी बांका हुआ तो ऐसा करने वाले का घर पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा।

08:09 PM (IST) Jun 23
शिंदे ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा-एक महाशक्ति हमारे साथ, कुछ भी कम पड़ने नहीं देंगे

महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार को गिराने के लिए शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे का बागी विधायकों से बातचीत का एक वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में वह बीजेपी का नाम लिए बगैर एक महाशक्ति उनके साथ खड़ा है, कहते नजर आ रहे हैं। शिंदे ने विधायकों से कहा कि हमारे हर निर्णय के साथ एक महाशक्ति, राष्ट्रीय दल खड़ा है। कुछ भी कम नहीं पड़ने देंगे वे, वह हर कदम पर, हर समय साथ खड़े हैं। 

08:00 PM (IST) Jun 23
शरद पवार बोले-सदन में तय होगा किसके पास बहुमत-किसके पास नहीं

शिवसेना में बगावत की वजह से संकट में घिरी महाअघाड़ी सरकार को लेकर शरद पवार ने साफ किया है कि बिना फ्लोर टेस्ट के सरकार के अल्पमत में होने का दावा करना गलत है। उन्होंने कहा कि सदन में बहुमत परीक्षण के बाद ही तय हो सकेगा कि किसके पास बहुमत है और कौन अल्पमत में है। 

07:01 PM (IST) Jun 23
संजय राउत का ऐलान-बागी लौटें, एनसीपी-कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का तैयार

शिवसेना में टूटन को रोकने के लिए अब उद्धव गुट, बागी गुट की बात मानने को तैयार होता दिख रहा है। एक दिन पहले ही बागी गुट के नेता शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत में एक शर्त रखी थी कि शिवसेना कांग्रेस व एनसीपी से गठबंधन तोड़े। गुरुवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बागी अगर वापस आते हैं तो पार्टी एनसीपी व कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने को तैयार है।

06:57 PM (IST) Jun 23
उद्धव ठाकरे के साथ आखिरी वक्त तक खड़े रहेंगे: अजीत पवार

NCP नेता अजीत पवार ने कहा कि हम सरकार बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम मजबूती के साथ उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं। हम आखिरी समय तक उनके साथ खड़े रहेंगे। एनसीपी ने विकास कार्यों में कभी अड़ंगा नहीं लगाया। सरकार बचाने की जिम्मेदारी गठबंधन के तीनों दलों की है। हम पूरी तरह शिवसेना का साथ देंगे। हमारे सभी विधायक एकजुट हैं। 

06:46 PM (IST) Jun 23
उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने तक MVA के साथ रहेंगे

NCP प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के नेताओं की बैठक के बाद कहा है कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने तक हम महाविकास आघाडी सरकार के साथ रहेंगे। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने शाम सात बजे अपने घर मातोश्री में पार्टी की बैठक बुलाई है। इसमें शिवसेना के जिला स्तरीय नेताओं को बुलाया गया है। 

06:14 PM (IST) Jun 23
मातोश्री की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कैलाश पाटिल

शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंतो ने कहा है कि विधायक कैलाश पाटिल कहानियां गढ़कर 'मातोश्री' (उद्धव ठाकरे) की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मीडिया के सामने झूठ बोल रहे हैं। हमने उनके सूरत से मुंबई लौटने की व्यवस्था की थी। एकनाथ शिंदे ने किसी विधायक को अपने साथ आने के लिए मजबूर नहीं किया। 
 

05:12 PM (IST) Jun 23
छगन भुजबल ने कहा- हम उद्धव ठाकरे के साथ

राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा है कि अगर कुछ लोग बाहर जाना चाहते हैं तो वे किसी तरह ऐसा करने का कारण खोज लेंगे। एक पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली सरकार में भी आंतरिक कलह हो सकती है। यहां 3 अलग-अलग पार्टियां हैं। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सरकार को अस्थिर कर दिया जाए। हम शरद पवार के नेतृत्व वाले एमवीए में हैं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हैं। अगर हम सत्ता में नहीं रहते हैं तो विपक्ष में रहकर लड़ेंगे। 
 

05:01 PM (IST) Jun 23
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- महा विकास अघाड़ी के साथ है कांग्रेस

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मेरी पार्टी महा विकास अघाड़ी के साथ खड़ी होगी। हम साथ काम करना चाहते हैं। वर्तमान महाराष्ट्र सरकार राज्य में विकास कार्य कर रही है। बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पहले भी कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में ऐसा ही किया था। 
 

04:05 PM (IST) Jun 23
शिवसेना के तीन और विधायक पहुंचे गुवाहाटी

शिवसेना में बगावत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तीन और विधायकों ने शिवसेना के बागी गुट को ज्वाइन कर लिया। 

04:03 PM (IST) Jun 23
कांग्रेस करेगी 5 बजे मीटिंग, शिवसेना गठबंधन को लेकर कर सकती है अहम फैसला

शाम पांच बजे कांग्रेस की बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस महाराष्ट्र में अपने गठबंधन को लेकर अहम फैसला कर सकती है। दरअसल, शिवसेना में फूट के बाद बागी गुट लगातार कांग्रेस गठबंधन तोड़ने और बीजेपी के साथ जाने के लिए दबाव बना रहा है। दल का अस्तित्व बचाने के लिए उद्धव ठाकरे समझौता करना चाहते हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर विधायक आकर कहते हैं तो उनकी पार्टी गठबंधन से अलग हो जाएगी।

02:54 PM (IST) Jun 23

प्रेस कान्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा-बहुमत का पूरा भरोसा, मुंबई लौटना चाहते हैं विधायक। हम 21 विधायकों के संपर्क में है। फ्लोर टेस्ट में सच सामने आ जाएगा। हम असली शिवसैनिक हैं। शक्ति प्रदर्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता। जीत हमारी होगी। राउत ने दावा किया 24 घंटे के अंदर बागी विधायक लौट आएंगे।

02:50 PM (IST) Jun 23

असम से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने कहा-मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उनके इतने बुरे दिन आ गए हैं कि वह होटलों के भाड़े से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करेगी? क्या आपने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से राहत राशि की मांग की? अगर राज्य की अर्थव्यवस्था इतनी खराब है तो क्या आपने उनसे मदद मांगी? हमें जब केंद्र सरकार से मानवीय मदद की ज़रूरत थी तब उनमें सिर्फ सत्ता की भूख और लालच दिखाई दी। असम के मुख्यमंत्री कहते हैं कि बाहर से जब लोग आएंगे, होटल में रुकेंगे तो राजस्व बढ़ेगा जिससे हम बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद कर पाएंगे।

02:45 PM (IST) Jun 23

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर महाराष्ट्र भाजपा एक्टिव मोड में है। एक बैठक के बाद भाजपा ने शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट रैंक और 5 राज्य मंत्री रैंक का ऑफर दिया है। केंद्र में भी 2 मंत्री पद देने की बात कही गई है।

02:27 PM (IST) Jun 23

शिवसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: संजय राउत ने कहा कि वे विधायकों से संपर्क में हैं। हमारे विधायकों को अगवा किया गया है। उद्धव ठाकरे जल्द वर्षा(सरकारी आवास) में लौटेंगे।

02:08 PM (IST) Jun 23

एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद विधायकों का एक ग्रुप वीडियो और फोटो सामने आया है। इसमें 42 विधायकों के होने की बात कही जा रही है। विधायक एकसाथ बैठकर शिवसेना जिंदाबाद, बाला साहेब ठाकरे की जय के नारे लगा रहे हैं। इसमें शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी सम्मिलित हैं।

pic.twitter.com/6MPgq42a3V

 

01:59 PM (IST) Jun 23

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा-हमारे पार्टी के महाराष्ट्र और केंद्र के नेता इस पर नज़र बनाए हुए हैं और वे (देवेंद्र फडणवीस) महाराष्ट्र के हित में जो भी निर्णय होगा वह देवेंद्र जी लेंगे।

01:47 PM (IST) Jun 23

मातोश्री में सीएम उद्धव द्वारा बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग में सिर्फ 12 विधायक पहुंचने से शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। अब आदित्य ठाकरे सहित कुल 13 विधायकों ही शिवसेना के पास बचे हैं। यानी अब पार्टी के दो टुकड़े होने के पूरे आसार हैं।

01:39 PM (IST) Jun 23

एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर कई सवाल उठाए हैं। इसमें हिंदुत्व से पीछ हटने के अलावा उनके अपमान बात भी कही है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हिंदुत्व और राम मंदिर पार्टी के लिए अहम मुद्दे हैं, तो पार्टी ने उन्हें अयोध्या क्यों नहीं जाने दिया?

12:44 PM (IST) Jun 23

इधर, गुरुवार सुबह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद पार्टी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने दावा किया कि अभी फ्लोर टेस्ट की नौबत नहीं आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बागी विधायक वापस लौटेंगे।

Read more Articles on