शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया है। जिसके लिए विधानसभा का विशेष बुलाया गया है। जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है।प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं।

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चले सियाली ड्रामे का अंत हो गया । जिसमें शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया है। जिसके लिए विधानसभा का विशेष बुलाया गया है। जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। जिसमें महाराष्ट्र के सभी विधायक राजभवन पहुंचे। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। 

फडणवीस ने ली शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है, अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली। 

सुप्रिया सुले ने किया स्वागत 

विधानभवन पहुंचे विधायकों का सुप्रीया सुले ने स्वागत किया। जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया। साथ ही विधानभवन पहुंचे भाई अजित पवार का गले लगाकर स्वागत किया। 

Scroll to load tweet…

आदित्य ठाकरे को दी बधाई

नवनिर्वाचिक विधायकों के स्वागत में जुटी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी। गौरतबव है कि उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा। यानी उद्धव को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला है। 

Scroll to load tweet…

बुलाया गया है विधानसभा का विशेष सत्र 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज यानी बुधवार की सुबह 8 बजे विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही थी, वहीं उससे पहले सभी विधायकों को शपथ दिलवाने को कहा था। 

Scroll to load tweet…

अबकी बार उद्धव सरकार

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने बहुमत ना होने की बात कही और पद छोड़ दिया। इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनना तय हो गया। देर शाम तीनों पार्टियों की बैठक हुई और उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया गया. उद्धव ठाकरे 28 नवंबर, शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।