देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज यानी की शनिवार 30 जनवरी को 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सुबह पीएम और उपराष्ट्रपति ने पुष्प अर्जितकर श्रद्धांजलि दी थी।

नई दिल्ली. देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज यानी की शनिवार 30 जनवरी को 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सुबह पीएम और उपराष्ट्रपति ने पुष्प अर्जितकर श्रद्धांजलि दी थी। 30 जनवरी को बापू की याद में राजघाट पर प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कराया जाता है, जो कि इस बार भी आयोजित किया गया है। पीएम ने 30 सेकंड तक किया मौन धारण...

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के दौरान पीएम मोदी समेत सभी ने 30 सेकंड का मौन भी धारण किया। इस प्रोग्राम में भजन सम्राट अनूप जलोटा भजन भी गाते दिखे।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

राष्ट्रपति समेत इन्होंने भी दिया महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, 'हमें उनके आदर्शों, अहिंसा, सादगी का पालन करना चाहिए। हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।'

उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि उनके दिखाए गए रास्ते को हम अनुसरण करें। आज हमें उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिनकी वजह से हमें लोकतांत्रिक राष्ट्र मिला।'

तमिलनाडु: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एडप्पादी के.पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।