सार

बीजेपी उम्मीदवार ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम जी ठाकोर को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही हरी भाई पटेल ने सभी का आभार जताया है।

MAHESANA Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए भाजपा ने गुजरात की महेसाणा सीट पर हरी भाई पटेल (Haribhai Patel) को उतारा था, जिन्होंने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम जी ठाकोर (Ramji Thakor) को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही हरी भाई पटेल ने सभी का आभार जताया और इस जीत को जनता का आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं का मेहनत बताया। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान का भी आभार जताया है। उन्होंने केंद्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने पर खुशी जताई।

महेसाणा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- भाजपा प्रत्याशी शारदाबेन अनिलभाई पटेल 2019 में बने महेसाणा के सांसद

- शारदाबेन अनिलभाई पटेल के पास 2019 में 44 करोड़ रु. की संपत्ती थी

- बता दें, 2019 के इलेक्शन में अनिलभाई ने खुद की 12वीं पास बताया था

- 2014 के इलेक्शन में पटेल जयश्रीबेन कनुभाई महेसाणा सीट पर हुए विजयी

- पटेल जयश्रीबेन कनुभाई के पास 2014 में कुल 1 करोड़ रु. की दौलत थी

- बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में कनुभाई ने खुद की 10वीं पास बताया था

- 2009 में महेसाणा की जनता ने बीजेपी को दिया बहुमत, विनर बने कनुभाई

- पटेल जयश्रीबेन कनुभाई ने 2009 में 33 लाख की संपत्ती घोषित की थी

Note: महेसाणा संसदीय चुनाव 2019 के दौरान यहां पर वोटरों की संख्या 1648869 थी, जबकि मतदाताओं का यह आंकड़ा 2014 में 1498219 था। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शारदाबेन अनिलभाई पटेल 659525 वोट पाकर किंग मेकर बने, जबकि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ए. जे. पटेल को हराया था। पटेल को 378006 वोट मिला था। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पटेल जयश्रीबेन कनुभाई का महेसाणा सीट पर कब्जा था। 580250 वोट पाकर कनुभाई सांसद बने थे। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पटेल जीवाभाई अंबालाल को 208891 वोट के बड़े अंतर से हराया था। कांग्रेस प्रत्याशी को 371359 मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट