सार
वैयक्तिक डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति में लोकसभा के दो सदस्यों महुआ मोइत्रा और मनीष तिवारी को मंगलवार को शामिल किया गया।
नई दिल्ली. वैयक्तिक डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति में लोकसभा के दो सदस्यों महुआ मोइत्रा और मनीष तिवारी को मंगलवार को शामिल किया गया।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और कांग्रेस के मनीष तिवारी को जेपीसी में शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस सदस्य सौगत राय की जगह लेंगी, वहीं तिवारी को उनकी पार्टी की सदस्य जोति मणि के इस्तीफे के बाद शामिल किया गया है।
11 दिसंबर 2019 को लोकसभा में किया था प्रस्ताव पेश
वैयक्तिक डेटा संरक्षण विधेयक, 2019 को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति को अध्ययन के लिए भेजा गया है।
वैयक्तिक डाटा संरक्षण विधेयक 2019 को संसद के शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास विचार के लिए भेजा गया था। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गत 11 दिसंबर 2019 को लोकसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया था जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)