सार

तृणमूल कांग्रेस के एक पोस्टर पर बवाल मच गया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माता दुर्गा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक पोस्टर पर बवाल मच गया है। पोस्टर में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) को माता दुर्गा के रूप में दिखाया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है। मां दुर्गा के रूप में ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी की पीठ में त्रिशूल घोंपती नजर आ रहीं हैं। 

पोस्टर में गृह मंत्री अमित शाह को भैंसे के रूप में दिखाया गया है। वहीं, कांग्रेस, वामपंथी दल और बीजेपी को बकड़ी के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर से पश्चिम बंगाल में विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेता विपुल आचार्य ने इसे प्रधानमंत्री और सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क करेगी। 

दरअसल, पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव हो रहे हैं। 108 नगर पालिकाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। पोस्टर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में लगाया गया था। टीएमसी नेता अनिमा साहा इस जिले के वार्ड नंबर 1 से पार्टी की उम्मीदवार हैं। पोस्टर में विपक्षी दलों को एक संदेश के साथ बकरियों के रूप में दिखाया गया है। कहा गया है कि अगर किसी ने विपक्षी दलों को वोट दिया तो उनकी बलि दी जाएगी।

भाजपा नेता ने कहा- यह सनातन धर्म का अपमान है
इस पोस्टर से मिदनापुर जिले में हड़कंप मच गया है। स्थानीय भाजपा नेता विपुल आचार्य ने कहा कि नेताओं को देवता और दानव के रूप में दिखाना सनातन धर्म का अपमान है। यह हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भी अपमान है। भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

इस बीच टीएमसी नेता अनिमा साहा ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि पोस्टर किसने लगाया है। उनके मुताबिक गलत काम किया गया है। अनिमा साहा ने कहा कि अगर मुझे इस बारे में पता होता तो मैं कभी भी इस तरह के पोस्टर इलाके में नहीं लगने देती। 

बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी दुर्गा ने महिषासुर से पंद्रह दिनों तक लड़ाई की थी। इस दौरान महिषासुर अलग-अलग जानवर बनने के लिए अपना आकार बदलता रहा और उन्हें गुमराह किया। अंत में जब वह एक भैंस में बदल गया तो देवी दुर्गा ने उसे अपने त्रिशूल से मारा और उसका अंत किया।

 

ये भी पढ़ें

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: 13 साल बाद 38 दोषियों को फांसी, 11 को उम्रकैद, जानें केस की पूरी कहानी

यूपी चुनाव के लिए गोरखपुर क्षेत्र में चार जनसभा करेंगे PM मोदी, मतदाताओं को साधने का होगा प्रयास

पंजाब चुनाव : अरविंद केजरीवाल बोले- भगवंत मान को CM बनने से रोकने सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं...