सार

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई नीति आयोग की बैठक का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहिष्कार कर दिया है। शनिवार को मीटिंग के दौरान ही उन्होंने वॉकआउट कर दिया और चर्चा को बीच में ही छोड़कर चली गई। 

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बीच में ही लेकिन हंगामा खड़ा हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया। वह बैठक को बीच में छोड़कर ये कहते हुए चली गईं कि ये कैसे चल सकता है। यहां किसी को बोलने का मौका ही नहीं दिया जाता। 

ममता ने कहा-केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बैठक में अपनी मनमर्जी चला रही है। वह चाहती है कि बैठक में उनके खिलाफ कोई कुछ बोले नहीं। हमने कहा कि राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार को भेदभाव की नीति से ऊपर उठकर काम करना होगा तो चुप करा दिया गया। अपनी बात कहने के लिए सिर्फ 5 मिनट दिया गया। इसमें क्या बोलेगा कोई। ऐसे कैसे चलेगा।

पढ़ें ममता बनर्जी के बयान पर बांग्लादेश ने जताई आपत्ति, कहा- आतंकियों को मिलेगी मदद

इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों ने छोड़ी मीटिंग
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक पूरी तरह से बेमानी साबित हुई। बैठक का इंडिया ब्लॉक शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ये कहकर बहिष्कार कर दिया कि बजट में राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। विरोध करने वाले नेताओं में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनराई विजयन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी शामिल रहे। इसके अलावा आप की अगुवाई वाली पंजाब और दिल्ली सरकार के नेता भी बैठक में शामिल नहीं हुए।

ममता बोली- खत्म किया जाए नीति आयोग
ममता बनर्जी आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थीं लेकिन बीच में वह नाराज होकर चली गईं। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नीति आयोग को खत्म कर देना चाहिए। फिर से योजना आयोग को बहाल किया जाना चाहिए।