सार

पूर्व उप मुख्यमंत्री, एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी और डॉक्टरों से मिलने की अनुमति दी।

Delhi Liquor Policy case: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत कोर्ट ने दी है। सिसोदिया, सप्ताह में एक बार अपनी पत्नी से मिल सकेंगे। पूर्व उप मुख्यमंत्री, एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी और डॉक्टरों से मिलने की अनुमति दी।

नवम्बर में मिले थे अपनी पत्नी से सिसोदिया

ईडी द्वारा अरेस्ट किए गए मनीष सिसोदिया को पिछली बार नवम्बर 2023 में अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली थी। कोर्ट ने उनको परोल पर रिहा किया था ताकि अपनी पत्नी से मिल सकें।

कोर्ट से किया था सिसोदिया ने अनुरोध

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कोर्ट से यह अपील की थी कि उनको उनकी बीमार पत्नी से सप्ताह में एक बार मिलने के लिए हिरासत परोल दे। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने 2 फरवरी को आवेदन में ईडी को नोटिस जारी किया। नोटिस जारी करते हुए अदालत ने कहा कि पहला आवेदन उनकी नियमित जमानत की मांग के लिए है और दूसरा उनकी बीमार पत्नी से सप्ताह में दो दिन मिलने के लिए हिरासत पैरोल की मांग के लिए है।