सार

तिवारी ने कहा कि अवैध प्रवासियों को देश छोड़ना होगा। "अगर अवैध अप्रवासी (घुसैपठिए) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते।"

नई दिल्ली. राजधानी में भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, मैं शाहीन बाग और अन्य इलाकों में प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहता हूं कि अगर आप यहां पैदा हुए हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर घुसपैठिए हो तो धीरे से गाड़ी पकड़ो और निकल लो।

तिवारी ने मंगलवार को कहा कि अवैध प्रवासियों को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती और सीएए का देश के मूल निवासियों से कोई लेना-देना नहीं है। तिवारी ने यहां शाहीन बाग इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से चक्का जाम खत्म करने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

पहली फुर्सत में निकलो

तिवारी ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं शाहीन बाग और अन्य इलाकों में प्रदर्शन कर रहे लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आप यहां पैदा हुए हैं और भारत के नागरिक हैं, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप भारत के नागरिक नहीं हैं, तो आप धीरे से गाड़ी पकड़ो और निकल लो। 

घुसैपठियों को विरोध प्रदर्शन की परमिशन नहीं

तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा और उसकी सरकार लगातार कहती रही है कि सीएए का भारत के किसी भी नागरिक से कोई लेना-देना नहीं है, भले ही वे मुस्लिम ही क्यों न हों। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी, वहीं अवैध प्रवासियों को देश छोड़ना होगा। "अगर अवैध अप्रवासी (घुसैपठिए) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते।"

दिल्ली में महिलाओं के नेतृत्व में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन ने मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क 13A को पूरी तरह बंद कर दिया है। ये रास्ता नोएडा और दिल्ली को जोड़ता है।