सार
कर्नाटक के कलबुर्गी में टैम्पो से टकराकर पलटी बस में भीषण आग( Bus Catches Fire In Karnataka Kalaburagi) लग गई। इस हादसे में 7 पैसेंजर जिंदा जल गए। हादसे के बीच 22 पैसेंजर जान बचाने निकलने में सफल रहे। बस में 29 यात्री बैठे थे। बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी।
कलबुर्गी, कर्नाटक(Kalaburagi, Karnataka). यहां सुबह हुए एक भीषण हादसे में बस में लगी आग में 7 लोग जिंदा जल गए। कलबुर्गी में टैम्पो से टकराकर पलटी बस में भीषण आग( Bus Catches Fire In Karnataka Kalaburagi) लग गई थी। हादसे में 7 पैसेंजर बस में फंसकर जिंदा जल गए। हादसे के बीच 22 पैसेंजर जान बचाने निकलने में सफल रहे। बस में 29 यात्री बैठे थे। बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी। पुलिस के अनुसार, हादसा 3 जून को तड़के कमलापुरा कस्बे के पास हुआ। घायलों को कलबुर्गी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि टेंपो ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
आग इतनी भीषण थी कि लोग पैसेंजर्स को बचाने आगे तक नहीं बढ़ सके
शुरुआत जांच में सामने आया है कि स्लीपर बस में बैठे सभी मरने वाले हैदराबाद के रहने वाले थे। हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गए। कलबुर्गी की एसपी ईशा पंथ ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाले यात्री बस के अंदर फंसकर रह गए थे। घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। हादसा कलबुर्गी जिले में कमलापुरा तालुक के बाहरी इलाके में बीदर-श्रीरंगपटना राजमार्ग पर हुआ। लॉरी(टैम्पो) से टकराने के बाद बस पुल से टकरा गई और सड़क से पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। बस गोवा की एक निजी कंपनी ऑरेंज की थी। टक्कर के बाद बस में आग लगने के कारण स्थानीय लोग पैसेंजर्स को बचाने पास नहीं जा सके। फिर उन्होंने पुलिस, फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया। घायल यात्रियों के अनुसार, टैम्पो उल्टी दिशा से आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। आमने-सामने की टक्कर के बाद फ्यूल रिसा और फिर आग लग गई। मृतकों में कोमपल्ली निवासी अर्जुन कुमार शामिल हैं, जिन्होंने गोवा में अपनी बेटी की बर्थ-डे पार्टी मनाने के लिए अलवाल, शैकपेट और मानिकोंडा से अपने दोस्तों और परिवार के लिए टिकट बुक किए थे।
यह भी पढ़ें
Survey: बेंगलुरु की सड़क पर लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं टूव्हीलर और ऑटो ड्राइवर, नहीं जानते Traffic Sign
गोरखपुर में सड़क बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, जानिए कितनों ने तोड़ा दम