सार

कई राज्यों की ओर से एक अनोखी पहल की जा रही है। इसके तहत अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे स्विगी, जोमैटो आदि से शराब भी ऑर्डर कर सकेंगे। 

नई दिल्ली। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हर चीज घर बैठे उपलब्ध हो जा रही है। ऐसे में शराब की भी ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर कुछ राज्य नई पहल करने जा रहे हैं। इसके तहत अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे स्विगी, जोमैटो आदि से शराब भी ऑर्डर कर सकेंगे। यानी कि फूड डिलीवरी की तरह ही अब एल्कोहल की भी होम डिलीवरी हुआ करेगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ये काम शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।  

इन राज्यों में हो सकती है शराब की होम डिलीवरी
कई राज्यों में शराब की होम डिलीवरी शुरू किए जाने को लेकर सरकारों की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। इन राज्यों में कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा, केरल की ओर से फिलहाल एल्कोहल की डिलीवरी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किए जाने की योजना है। इसके तहत स्विगी, जोमैटो, बिग बास्केट आदि होम डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर इसे शुरू किया जा रहा है। 

पढ़ें OMG ! अमेजन से ऑर्डर किया घर, हुई होम डिलीवरी, देखिए अनबॉक्सिंग का फुल Video

खाने के साथ शराब के शौकीनों के लिए सुविधा
शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर शुरू की जा रही यह सुविधा मूल रूप से उन लोगों के लिए है जो खाने के साथ शौक के तौर पर वाइन या बीयर लेना पसंद करते हैं। ऐसे में इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही उन्हें ये डिलीवर कर दी जाएगी। वे खाने के साथ रात में घर पर दोस्तों के साथ गेट टू गेदर के लिए ऑनलाइन वाइन ऑर्डर कर सकते हैं। 

कम एल्कोहल वाले ड्रिक्स की होगी डिलीवरी
राज्यों की ओर से फिलहाल ये भी निर्देश दिए गए हैं कि फिलहाल कम एल्कोहल वाली ड्रिंक्स की डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी। खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग की ओर से इसके राज्यों ने परमीशन भी ले ली है। सिर्फ कम एल्कोहल वाली ड्रिंक्स जैसे बीयर, वाइन आदि ही होम डिलीवरी से मंगवाई जा सकेगी और वह भी लिमिटेड मात्रा में ही रहेगी।