सार

दिल्ली में 863 शराब की दुकानें हैं। इनमें से 475 दुकानें चार सरकारी निगमों के हैं। जबकि 389 दुकानें निजी व्यक्तियों के नाम से है। 389 दुकानों में 150 शाॅपिंग माॅल में है। 

नई दिल्ली। दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग औ मास्किंग का पालन कराने के लिए अब मार्शल लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने सभी शराब की दुकानों पर मार्शल तैनात करने का आदेश दिया है ताकि कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन हो सके। लोकल पुलिस व प्रशासन को शराब विक्रेताओं से समन्वय बनाए रखने का आदेश दिया गया है। 

मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन का हो पालन

आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी चार सरकारी निगमों डीआईआईडीसी, डीटीटीडीसी, डीएससीएससी, डीसीसीडब्ल्यूएस अपने सभी ठेकों पर मार्शल तैनात करें। साथ ही सभी निजी लाइसेंसधारी भी मार्शल व अधिक से अधिक स्टाॅफ तैनात करेंगे ताकि शराब की लाइसेंसी दुकानों और ठेकों पर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जा सके। विभाग ने कहा है कि मार्शल व अन्य स्टाॅफ कोविड प्रोटोकाल का पालन कराएंगे। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, सैनिटाइजेशन का पालन हर हाल में कराया जाना चाहिए। 

दिल्ली में है 863 शराब की दुकानें

दिल्ली में 863 शराब की दुकानें हैं। इनमें से 475 दुकानें चार सरकारी निगमों के हैं। जबकि 389 दुकानें निजी व्यक्तियों के नाम से है। 389 दुकानों में 150 शाॅपिंग माॅल में है। 

ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें

राज्य में शराब की दुकानें कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के साथ खुलेंगी। सरकार ने आदेश दिया है कि दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona