सार
जापान के ओसाका शहर (Osaka) स्थिति एक बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जापान की ब्रांडकास्टर निप्पौन होसो (Nippon Hoso Kyokai) के अनुसार, आग 8 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 27 की मौत हार्ट अटैक या फेफड़ों के काम बंद करने से हुई।
टोक्या (Tokyo). जापान के ओसाका शहर (Osaka) स्थिति एक बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 27 की हार्ट अटैक या फेफड़ों के काम करने से बंद हो गई। जापान की ब्रांडकास्टर निप्पौन होसो (Nippon Hoso Kyokai) के अनुसार, आग 8 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है। घटना की ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे आग पर काबू पाया गया।
क्लिनिक में लगी थी आग
लोकल फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार आगजनी की घटना कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट कहे जाने वाले ओसाका शहर में लगी थी। आग इतनी तेजी से अंदर फैली थी कि किसी को कुछ समझ ही नहीं गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बिल्डिंग की खिड़कियों के कांच तोड़कर अंदर जाना पड़ा। जिस जगह यह आग लगी, वो आफिस बहुत संकरा है। इमारत की इस मंजिल पर एक क्लिनिक संचालित होता है। यहां मेंटल हेल्थ सर्विस और सामान्य मेडिकल सुविधाएं मुहैया होती हैं। ओसाका दमकल विभाग (Osaka fire department) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि आगजनी की घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.18 बजे हुई। आग पर दोपहर बाद ही पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 70 गाड़ियां लगीं। इससे पहले इसी शहर के किताशिन्ची रेलवे स्टेशन (Kitashinchi train station) के पास एक भीड़भाड़ वाले इलाके में आग लगी थी। हालांकि उसे जल्द बुझा लिया गया था।
आग किस वजह से लगा, अभी पता नहीं चला
आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ओसाका जापान का प्रमुख इकॉनोमिक हब है। यह राजधानी टोक्यो के बाद जापान का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो शहर माना जाता है। हालांकि कुछ जापानी मीडिया ने कहा कि किसी व्यक्ति ने आग लगाने के लिए कथित तौर पर कोई लिक्विड फैलाया था।
यह भी पढ़ें
Philipinnes में तबाही मचाने तेजी से बढ़ रहा Rai typhoon, सभी उड़ानें रद्द, बंदरगाह भी किए गए बंद
India Pakistani War 1971: पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश के इस मंदिर में किया था 100 हिंदुओं का नरसंहार
Uber Eats ने स्पेस पर की पहली फूड डिलीवरी, साढ़े 8 घंटे में 248 मील का सफर कर पहुंचाया जापानी खाना