New Delhi Traffic Jam: रक्षाबंधन से पहले नई दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लगा। आनंद विहार बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली।

New Delhi Traffic Jam: रक्षाबंधन से पहले शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम लगा। जो रास्ता आमतौर पर आधे घंटे में चलता था, उस दिन लोगों को उसे पूरा करने में डेढ़ से दो घंटे लग गए। सबसे ज्यादा जाम आनंद विहार बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर, गाजीपुर और चौधरी चरण मार्ग पर था।

अपने घर की ओर रवाना हो रहे थे लोग

इन जगहों से लाखों लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की ओर रवाना हो रहे थे, जिसके कारण रास्ते पूरी तरह से भीड़भाड़ से भर गए। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के शाहदरा, विवेक विहार और यमुना बाजार जैसे इलाकों में भी भारी जाम रहा। दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में भी ट्रैफिक धीमा चल रहा था। नई दिल्ली जिले के मंडी हाउस, तिलक मार्ग, आइटीओ, विकास मार्ग, अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन, पहाड़गंज, सदर बाजार और चांदनी चौक में शाम के समय भी जाम की स्थिति थी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोनिक वार्ता, चीन करेगा मोदी का शंघाई शिखर सम्मेलन में स्वागत

सड़क पर लगा ट्रैफिक जाम

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रक्षाबंधन के मौके पर शाम को बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से खरीदारी के लिए बाहर निकले थे, जिससे ट्रैफिक जाम बढ़ गया। साथ ही, बाजारों में पार्किंग की कमी के कारण लोग अपने वाहन कहीं भी खड़ा कर देते थे, जिससे सड़कें और जाम हो जाती थीं।

जाम की वजह से लोगों को हुई काफी दिक्कत

शाम पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में लोग ट्रैफिक जाम का सामना करते रहे। इस भारी जाम ने लोगों की छुट्टियों की खुशी थोड़ी कम कर दी। पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने लोगों से सलाह दी कि वे समय से पहले यात्रा करें और जहां संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें ताकि इस भीड़-भाड़ से बचा जा सके। कुल मिलाकर, रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारियों के बीच दिल्ली में ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।