सार
BJP ने तेलंगाना की मेडक संसदीय सीट से माधवनेनी रघुनंदन राव को टिकट दिया था। इसका फायदा भी मिला। बीजेपी ने INC के नीलम मधु को 39139 के भारी अंतर से हरा दिया है।
MEDAK Lok Sabha Election Result 2024: BJP ने तेलंगाना की मेडक संसदीय सीट से माधवनेनी रघुनंदन राव को टिकट दिया था। इसका फायदा भी मिला। बीजेपी ने INC के नीलम मधु को 39139 के भारी अंतर से हरा दिया है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर भारत राष्ट्र समिति के पी. वेंकटराम रेड्डी रहे।
मेडक लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े
- TRS प्रत्याशी कोठा प्रभाकर रेड्डी 2019 में मेडक के सासंद चुने गए थे
- 2014 में मेडक सीट पर TRS के कल्वाकुंतला चन्द्रशेखर राव को मिली थी जीत
- कल्वाकुंतला चन्द्रशेखर राव के पास 2014 में 15 cr. की दौलत, कर्ज 7 करोड़
- बता दें, 2014 के इलेक्शन में कल्वाकुंतला चन्द्रशेखर राव पर 2 केस दर्ज था
- 2009 के लोकसभा चुनाव में TRS प्रत्याशी विजया शांति एम को मिली थी विजय
- 10वीं तक पढ़ीं विजया शांति एम. के पास 2009 में 27 करोड़ रु. की दौलत थी
- लोकसभा चुनाव 2004 में मेडक की जनता ने TRS के ए. नरेंद्र को दिया बहुमत
- ए. नरेंद्र के पास 2004 के लोकसभा इलेक्शन में 20 लाख की कुल संपत्ती थी
नोटः मेडक लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान यहां पर वोटर्स की कुल संख्या 1603318 थी, जबकि 2014 में 1536166 वोटर थे। 2019 में तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रत्याशी कोथा प्रभाकर रेड्डी 596048 वोट के साथ सांसद बने थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार गली को हराया था। अनुल कुमार को 279621 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में यह सीट तेलंगाना राष्ट्र समिति के नाम थी। 657492 वोट पाकर कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पी. श्रवण कुमार रेड्डी को 397029 वोट से हराया था। पी. श्रवण को कुल 260463 वोट मिला था।