दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई से लापता हैं। उनके कमरे से एक चिंताजनक पत्र मिला है, जिसमे उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज से कूदने का जिक्र किया है। पुलिस तलाश में जुटी है।

Sneha Debnath Missing: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई से लापता हैं। वह मूल रूप से त्रिपुरा की रहने वाली हैं। दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस बीच उसके परिवार को उसके कमरे से एक पत्र मिला है।

पत्र 19 साल की छात्रा स्नेहा की हाथ की लिखावट में है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पत्र में लिखा है कि उसने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने का फैसला किया है। पत्र में लिखा है, "मैं खुद को असफल और बोझ महसूस कर रही हूं। इस तरह जीना मुझे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। यह मेरा फैसला है।"

7 जुलाई से लापता हैं स्नेहा देबनाथ

स्नेहा देबनाथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा हैं। वह त्रिपुरा की हैं और उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आईं थीं। 7 जुलाई को वह अपनी एक दोस्त को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन छोड़ने गई थी। तब से लापता हैं।

कैब ड्राइवर ने स्नेहा देबनाथ को सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा

कैब ड्राइवर ने बताया है कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था। यहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी नहीं है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं। सिग्नेचर ब्रिज यमुना नदी पर बना है। यह उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों से जोड़ता है।

स्नेहा के परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दिल्ली पुलिस से छात्रा की खोज करने की अपील की है। स्नेहा देबनाथ पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर (मानद लेफ्टिनेंट) प्रीतिश देबनाथ (रिटायर) की बेटी हैं। प्रीतिश देबनाथ इस वक्त किडनी फेल्योर से जूझ रहे हैं और डायलिसिस पर हैं।