सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT) के डायरेक्टर्स की मीटिंग को संबोधित किया। कोरोना के चलते यह कार्यक्रम वर्चुअल हुआ। मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के डायरेक्टर्स को संबोधित किया। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। कोरोना के चलते इस बार यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हुआ। कैबिनेट विस्तार के बाद मोदी की किसी संस्थान के साथ यह पहली मीटिंग या संबोधन था। इसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बैंगलोर जैसे केंद्रीय वित्त पोषित(केंद्र से अनुदान) तकनीकी संस्थानों के निदेशक शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
केजरीवाल पर कांग्रेस नेता अजय माकन का आरोपः दिल्ली में सबसे महंगी बिजली, आंकड़ें पेश कर किया बेनकाब