सार
केरल में कोरोना के बढ़ते केस ने देश को चिंता में डाल दिया है। देश के 50 प्रतिशत से अधिक मामले अकेले केरल में मिले हैं। संक्रमण रोकने में नाकाम केरल ने अब केंद्र से मदद मांगी है। इसके बाद से Twitter पर ModiBharosa ट्रेंड पकड़ गया है।
नई दिल्ली. केरल में कोरोना के बढ़ते केस वहां की सरकार की आलोचना की वजह बन गए हैं। ईद पर लॉकडाउन में ढील देने के बाद से राज्य में नये मामले कम नहीं हो रहे। बीते दिन देश में 43 हजार केस मिले, तो अकेले 22000 केरल से हैं। यानी देश का 50 प्रतिशत संक्रमण केरल से फैल रहा है। राज्य सरकार की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर उसकी जबर्दस्त निंदा हो रही है। कहा जा रहा है कि देश की 2.5% आबादी वाले वामपंथी शासन वाले केरल में चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं।
twitter पर ट्रेंड हुआ @ModiBharosa
इसके जरिये उन अफवाहों को झूठा बताया गया, जिनमें कहा जाता रहा है कि केंद्र विपक्षी पार्टियों वाले राज्यों की मदद नहीं करती। इसमें लिखा गया-"केंद्र सरकार ने कोविड महामारी से निपटने में राज्यों (विशेषकर विपक्षी शासित राज्यों) की मदद नहीं की है।" क्या आप भी इस लॉजिक को रटते हैं। यहां तथ्य हैं-जब भी राज्यों को अक्षमता का सामना करना पड़ा, केंद्र सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए एक केंद्रीय टीम भेजी है।
"Central govt hasn't helped states (especially opposition ruled states) in handling Covid pandemic"
Do you also rant this logic? Here are the facts:
Whenever states faced an inability, the Central govt has sent a central team to handle the situation.
इसमें इस बात का जिक्र है कि जब कोरोना संक्रमण रोकने में राज्य सरकारें नाकाम रहीं, तब केंद्र ने हस्तक्षेप किया और टीम भेजी
जुलाई 2021: केंद्र सरकार की टीम महाराष्ट्र और केरल में जमीनी स्तर पर काम कर रही है, जहां कोविड के मामले बढ़ रहे हैं।
इसमें यह भी बताया गया कि मार्च 2021 में भी केंद्र ने दैनिक COVID-19 मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच टीमों को महाराष्ट्र और पंजाब में भेजा था। फरवरी 2021 में भी केंद्र सरकार ने 10 राज्यों के लिए टीम भेजी थी।
अक्टूबर 2020 में एक केंद्रीय टीम 5 राज्यों की स्थिति की निगरानी कर रही थी, जहां कोविड के मामले बढ़ रहे थे।
अक्टूबर 2020 में बंगाल जैसे राज्य केंद्रीय टीम का सहयोग नहीं कर रहे थे, तब भी केंद्रीय टीम अपना काम कर रही थी।
अगस्त 2020 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओडिशा समेत 4 राज्यों के लिए टीम भेजी थी।
केरल से नहीं संभले हालात, तब केंद्र ने भेजी टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया-सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में COVID मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए टीम COVID प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।
यह भी पढ़ें
केरल में देश के 50% संक्रमित; सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई; अब कंट्रोल करने पहुंच रही केंद्र की टीम