सार

देश में फैज अहमद फैज की नज्म को लेकर विवाद छिड़ा है। इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में एक कार्यक्रम में अल्लामा इकबाल का शेर पढ़ा। उन्होंने कहा, "यूनान, मिस्र सब मिट गए जहां से... कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी"।  

इंदौर, एमपी. देश में फैज अहमद फैज की नज्म को लेकर विवाद छिड़ा है। इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में एक कार्यक्रम में अल्लामा इकबाल का शेर पढ़ा। उन्होंने कहा, "यूनान, मिस्र सब मिट गए जहां से... कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी"। मोहन भागवत इंदौर में एक न्यास के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

"हिंदू समाज ने कई बातें झेली"
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "हिंदू समाज ने प्राचीन समय से लेकर आज तक कई बातें झेली हैं। लेकिन इस दौरान कई उपलब्धियां भी हासिल कीं।" 
- "पिछले पांच हजार सालों में आए उतार-चढ़ाव के बावजूद हिंदू समाज के प्राचीन जीवन मूल्य भारत में आज भी देखने को मिलते हैं।"
- मोहन भागवत ने कहा, "दुनिया के बाकी देशों के प्राचीन जीवन मूल्य मिट गए। कई देशों का तो नामोनिशान ही मिट चुका है। लेकिन हमारे जीवन मूल्य अब तक नहीं बदले हैं।"