Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी बिहार में चल रही वोटर लिस्ट की विशेष जांच को लेकर विपक्ष का विरोध तेज हो गया है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता काले कपड़े पहनकर संसद में प्रदर्शन किया। 

Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और एक बार फिर सदन में हंगामे की आशंका जताई जा रही है। आज लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी सांसदों ने बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष जांच के खिलाफ जोरदार विरोध किया।

काले कपड़े पहनकर संसद में जताया विरोध

प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ खड़े नजर आए। विरोध जताने के लिए कई विपक्षी नेताओं ने काले कपड़े और काले गमछे पहन रखे थे। विपक्ष का आरोप है कि बिहार में मतदाता सूची की यह विशेष समीक्षा प्रक्रिया एकतरफा है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर असर पड़ सकता है।

Scroll to load tweet…

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विरोध

मंगलवार को भी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी कि SIR को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन शोर-शराबा बढ़ने के कारण पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: FTA पर साइन, खालिस्तान पर बातचीत, जानें क्यों खास है नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा

मंगलवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी कार्रवाई

हालात नहीं सुधरने पर आखिरकार दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। सिर्फ संसद के अंदर ही नहीं, बाहर भी इस मुद्दे पर सियासी गर्मी दिखाई दी। विपक्ष का आरोप है कि बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रही प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है और इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है और आज भी राज्यसभा में विपक्ष हंगामा कर सकता है। विपक्षी सांसदों ने बिहार में चुनाव आयोग के एसआईआर को लेकर जोरदार विरोध किया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अभी भी कोई समझौता होता नहीं दिख रहा है।