केरल के सरकारी (KSFDC) थिएटरों के CCTV फुटेज लीक हो रहे हैं। कपल्स के इन वीडियो को पॉर्न साइट्स और टेलीग्राम पर पैसे लेकर बेचा जा रहा है। फुटेज को सोशल मीडिया पर 'ट्रेलर' के रूप में भी फैलाया जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम: 'द न्यूज़ मिनट' की एक खोजी रिपोर्ट के अनुसार, केरल राज्य फिल्म विकास निगम (KSFDC) के थिएटरों के अंदर के CCTV फुटेज पॉर्न साइट्स और टेलीग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर फैलाए जा रहे हैं। थिएटर के अंदर कपल्स के वीडियो, बिना चेहरा धुंधला किए, कुछ सेकंड के 'ट्रेलर' के नाम पर कई एक्स अकाउंट्स पर शेयर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही टेलीग्राम चैनलों से जुड़ने के लिए लिंक भी दिए जा रहे हैं। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने पर, आपको कई सब-चैनल भी दिखाई देंगे। फिर, पैसे देकर अलग-अलग कैटेगरी में बांटे गए कई CCTV फुटेज डाउनलोड किए जा सकते हैं।
पेमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए एक अलग चैनल भी मौजूद है। CCTV फुटेज में थिएटर की सीटों पर KSFDC का लोगो साफ-साफ देखा जा सकता है। कुछ फुटेज में 'कैराली एल 3' का वॉटरमार्क है, जबकि कुछ में 'श्री बीआर एंट्रेंस' और 'निला बीएल एंट्रेंस' जैसे वॉटरमार्क दिखाई दे रहे हैं।
अस्पताल के CCTV फुटेज भी हो रहे लीक?
जब थिएटर अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। थिएटर अधिकारियों का कहना है कि KSFDC थिएटरों में CCTV केलट्रॉन ने लगाए थे और ऐसे फुटेज का बाहर जाना मुमकिन नहीं है। द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पतालों के CCTV फुटेज भी इसी तरह फैलाए जा रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के नाम पर लगाए गए CCTV कैमरों के फुटेज का इस तरह सॉफ्ट पॉर्न के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाना वाकई चिंता की बात है।
