सार

सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती(31 अक्टूबर) पर मोहम्मद अली जिन्ना(Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ कर दी थी। इसके बाद से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।

लखनऊ. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के मौके पर मोहम्मद अली जिन्ना(Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ करना सपा चीफ अखिलेश यादव के लिए अभी भी परेशानी का कारण बना हुआ है। जिन्ना विवाद के बीच बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी(Harish Dwivedi) ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि अखिलेश के बयान से सारा देश गुस्से में है। उन्होंने भारत का बंटवारा कराने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से करके लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है। (यह तस्वीर धनतेरस की है। अखिलेश यादव ने साधु-संतों से मुलाकात की थी)

भाजपा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था एक कार्टून
इस विवाद के बाद भाजपा ने अखिलेश यादव का एक कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद यह मुद्दा और जोर पकड़ गया। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल पड़े हैं।

यह है पूरा मामला 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Elections 2022) को लेकर समाजवादी विजय रथ लेकर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रास्ते में अपने विचारों से भटक गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) को कोसने के चक्कर में अखिलेश यादव पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफों के पुल बांध बैठे थे। यूपी के हरदोई में समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने सरदार पटेल की जयंती पुष्प अर्पित किए। यहां सभा में वे जिन्ना को आजादी का नायक बता बैठे। इसके बाद भाजपा आक्रामक हो गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

योगी ने बताया था अखिलेश की सोच को तालिबानी
पिछले दिनों मुरादाबाद (Moradabad) आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) पर पलवार किया और कहा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच तालिबानी (Talibani) है। मैंने अखिलेश का भाषण सुना। वे राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की तुलना देश तोड़ने वाले जिन्ना से कर रहे थे। यह बेहद शर्मनाक है। अखिलेश को देश से माफी मांगनी चाहिए। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया है ऐलान
अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।  बता दें कि अखिलेश अभी यूपी की आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट से सांसद (Loksabha MP) हैं। वे पिछली बार भी विधानपरिषद सदस्य के तौर पर सीएम बने थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Jinnah विवाद: योगी के बाद डिप्टी CM का अटैक-अखिलेश अली जिन्ना की समाजवादी पार्टी असल में नमाजवादी पार्टी
यूपी में चुनाव से पहले जिन्ना की एंट्री, तारीफ कर बुरे फंसे अखिलेश यादव, योगी-ओवैसी से लेकर मायावती ने घेरा