Mumbai Heavy Rain: मुंबई में लगातार बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे है। बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों पर ताला लटका हुआ है।
Mumbai Heavy Rain: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों को भी मुश्किल में डाल दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि मुंबई में फिल्मी हस्तियों के घर के दरवाजे तक बारिश का पानी पहुंच गया है।
लगातार तीसरे दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
पिछले 24 घंटों में मुंबई में करीब 300 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसका असर परिवहन पर भी पड़ा। लोकल ट्रेनें पटरी से उतरी सी लग रही हैं। अब तक 34 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और 250 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर तीसरे दिन भी बंद हैं। बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: काला कपड़ा पहन लोकसभा में बोले राहुल गांधी- मध्ययुगीन काल में जा रहा देश, चलेगी राजा की मर्जी
582 लोग सुरक्षित निकाले गए
भारी बारिश के कारण चेंबूर और भक्ती पार्क के बीच एक मोनो रेल अचानक रुक गई। इसमें फंसे 582 यात्रियों को फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला। कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, दो लोगों को अस्पताल भेजना पड़ा। बारिश ने न केवल मुंबई ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी बारिश ने तबाही मचाई है। बाढ़ और बारिश से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यभर में एनडीआरएफ की 18 टीमें और एसडीआरएफ की कई टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हैं। नांदेड़ में 293 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
