Mumbai Rain Alert: मौसम विभाग मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में मुंबई और कोंकण में भारी बारिश हो सकती है। 

Mumbai Rain Alert: मुंबई में लगातार बारिश हो रही जिसके कारण शहर का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। मायानगरी कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। शहर के सबसे व्यस्त रास्तों में से एक अंधेरी सबवे पानी भरने के कारण पूरी तरह बंद हो गया है। अंधेरी की सड़कें तालाब की तरह नजर आ रही हैं। भारी जलभराव के बावजूद लोग मजबूरी में उसी रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।अब ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है। खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण समुद्र की लहरें काफी ऊंची उठ रही हैं, जो अब 3.88 मीटर तक पहुंच गई हैं।

Scroll to load tweet…

इंडिगो और स्पाइसजेट की ट्रैवल एडवाइजरी

भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "मुंबई में खराब मौसम की वजह से विमानों की उड़ान और लैंडिंग में देरी हो सकती है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।"

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

इंडिगो एयरलाइंस ने भी जारी की एडवाइजरी 

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है, "मुंबई में भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। जिन यात्रियों की आज फ्लाइट है, वे कृपया थोड़ा समय पहले घर से निकलें। हमारी टीम आपकी मदद के लिए तैयार है और हर संभव सहायता की जाएगी।"

यह भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: पहले दिन 20 मिनट में ही स्थगित करनी पड़ी लोकसभा की कार्यवाही, वीडियो