सार
सद्गुरु ने सऊदी अरब में इंटरनेशनल नॉन गवर्नमेंट इस्लामिक संगठनों में से एक मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जेनेरल डॉ अल इसा से मुलाकात की। रियाद के इंडियन एंबेसी में यह मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने सेव सॉयल आंदोलन में सेक्रेटरी जेनेरल से समर्थन देने को कहा. साथ ही आग्रह किया कि अन्य मुस्लिम देश से भी आप कहें कि वे भी सेव सॉयल का साथ दे।
नई दिल्लीः दुनिया के सबसे प्रभावशाली इंटरनेशनल नॉन गवर्नमेंट इस्लामिक संगठनों में से एक मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने सेव सॉयल (Save Soil) को अपना समर्थन देने का वादा किया है। इस मामले को लेकर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु सऊदी अरब पहुंचे। उन्होंने रियाद में इंडियन एंबेसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत किया। उन्होंने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जेनेरल डॉ. अल इसा से मुलाकात कर सेव सॉयल के उद्देश्य को बताया.. सेक्रेटरी जेनेरल ने सदगुरु के काम की तारीफ की और कहा कि हमें आपसे आर भी ज्यादा प्रेम हो गया है। आपके काम ने हम सबको प्रेरणा दी है। उन्होंने सदगुरु से कहा कि पहले भी हम आपके काम के प्रशंसक रहे हैं। आपके विचारों से हम सबको लगाव है। लेकिन आप से मिलने के बाद हमें अधिक लगाव हो गया है।
30,000 किमी की बाइक यात्रा पर हैं सदगुरु
मार्च में मिट्टी बचाओ आंदोलन (सेव सॉयल) शुरू किया था। अभी वे पूरे विश्व में घूम कर इसकी सहमति के लिए बाइक से यात्रा कर रहे हैं। वे इसी कोशिश में यूरोप, मध्य एशिया और मध्य-पूर्व में 100 दिन, 30,000 किमी की अकेली बाइक यात्रा पर हैं। सेव सॉयल के 53वें दिन वे सऊदी अरब के रियाद में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जेनेरल डॉ. अल इसा से आग्रह किया कि आप मुस्लिम देशों से सेव सॉयल को आगे बढ़ाने में मदद करने का आग्रह करें। मेरा समर्थन करने के लिए आप किसी से बात ना करें, बल्कि मिट्टी का समर्थन करने के लिए सभी से बात करें। उन्होंने कहा कि कई मामलों जैसे नेशनलिज्म, धर्म, जाति, प्रथा के आधार पर मैंने लोगों में भेदभाव देखा है। ऐसे में जरूरी है कि किसी एक चीज को आधार बना कर सभी को पास लाएं। वह एक चीज मिट्टी है. इस बारे में सेक्रेटरी जेनेरल ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगे कि इस मुद्दे पर सभी आपका सपोर्ट करें।
महासचिव ने गर्मजोशी से लगाया गले
सेव सॉयल प्लेकार्ड के लांच पर एक साथ पोज देने के वक्त सेक्रेटरी जेनेरल ने सद्गुरु को गले भी लगाया। उन्होंने कहा कि आईये हम इसे प्रैक्टिकली और सीरियसली तरीके से शुरू करते हैं। सदगुरु ने इसके जवाब में सेक्रेटरी जेनरल को अपने घर आने का न्यौता भी दिया। इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सद्गुरु ने इस बैठक और मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव से हुई बातचीत के बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि सेक्रेटरी जेनेरल ने वादा किया है कि वे सेव सॉयल को आगे बढ़ाने में साथ देंगे।
सऊदी अरब की सद्गुरु ने की तारीफ
रियाद के इंडियन एंबेसी में आयोजित कार्यक्रम में सद्गुरु ने सऊदी अरब की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 54% भोजन आपके यहां उत्पन्न होता है। रेगिस्तान को आपने उपजाऊ भूमि बना दी है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी साम्राज्य एक उदाहरण पेश कर चुका है। अन्य देश की मिट्टी जितनी उपजाऊ है, वे उसे रेगिस्तान में तब्दिल करने में लगे हुए हैं। आपको ऐसे देशों को शर्मसार करना चाहिए। यह बहुत जरूरी है। क्योंकि बेशर्मी के कारण ही हम उपजाऊ भूमि को रेगिस्तान में बदल रहे हैं। आपको बता दें कि सद्गुरु अपनी यात्रा के मध्य-पूर्व चरण के दौरान बहरीन, यूएई और ओमान भी गए।