सार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस मिश्रा ने लोगों को घर के बाहर निकलते समय एहतियात बरतने और मास्क पहननें की बात कही है।
मुजफ्फरनगर: प्रदूषण के बढ़ते असर को देखते हुए अधिकारियों ने जिले में मंगलवार तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कागज मिलों तथा ईंट भट्ठों को भी बंद रखने का आदेश दिया है।
कागज मिलों और ईंट भट्ठों को भी बंद रखने का आदेश
जिले में शनिवार से ही एयर क्वालिटी और खराब होते हुए अब ‘‘बेहद गंभीर’’ श्रेणी में पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कागज की नौ मिलों और 333 ईंट के भट्ठों को भी पांच नवम्बर तक बंद कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस मिश्रा ने लोगों को घर के बाहर निकलते समय एहतियात बरतने और मास्क पहननें की बात कही है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)